07 JANTUESDAY2025 11:01:56 AM
Nari

'काश, उनका मैसेज सोनू सूद तक पहुंच जाता', राहुल वोहरा के निधन से दुखी किश्वर मर्चेंट

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 10 May, 2021 11:57 AM
'काश, उनका मैसेज सोनू सूद तक पहुंच जाता', राहुल वोहरा के निधन से दुखी किश्वर मर्चेंट

बीते दिन एक्टर राहुल वोहरा कोरोना महामारी से जंग हार गए। वक्त पर इलाज न मिलने के चलते एक्टर का निधन हो गया। उन्होंने सोशल मीडिया पर मदद की गुहार भी लगाई थी। राहुल के निधन से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के सितारे अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस बीच एक्ट्रेस और बिग बाॅस की कंटेस्टेंट रह चुकीं किश्वर मर्चेंट ने अपना रिएक्शन दिया है।

'काश सोनू सूद तक पहुंच जाता मैसेज' 

पैपराजी द्वारा शेयर की गई राहुल वोहरा की पोस्ट पर किश्वर मर्चेंट ने कमेंट किया है। उन्होंने लिखा, 'काश, उनका मैसेज सोनू सूद तक पहुंच जाता तो शायद चीजें अलग होतीं। उनके परिवार के लिए प्रार्थना।' 

PunjabKesari

कोरोना के चलते बिगड़ी थी तबीयत 

बता दें राहुल वोहरा कोरोना पॉजिविट पाए गए थे। जिसके बाद उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी। इसी को लेकर उन्होंने फेसबुक के जरिए लोगों से मदद की गुहार की थी लेकिन उन्हें किसी भी तरह की मदद नहीं मिल सकी। मरने से कुछ घंटों पहले उन्होंने फेसबुक पर लिखा था, 'मुझे भी अच्छा इलाज मिल जाता तो मैं भी बच जाता। तुम्हारा राहुल वोहरा। जल्द जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा। अब हिम्मत हार चुका हूं।'

निधन के करीब 5 दिन पहले राहुल ऑक्सीजन बेड की गुहार लगा रहे थे। उन्होंने पोस्ट में लिखा था, 'मैं कोविड पॉजिटिव हूं, एडमिट हूं। लगभग 4 दिनों से कोई रिकवरी नहीं हुई है। क्या कोई ऐसा अस्पताल है जहां ऑक्सीजन बेड मिल जाए? मेरा ऑक्सीजन लेवल लगातार गिरता जा रहा है और कोई देखने वाला नहीं है। मैं बहुत मजबूर होकर ये पोस्ट कर रहा हूं क्योंकि घरवाले कुछ संभाल नहीं पा रहे।' 

Related News