23 DECMONDAY2024 4:49:43 AM
Nari

पति को खुलम-खुला Kiss करती नजर आई करीना, लोग बोले- तीसरे नवाब की हो रही है तैयारी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 13 May, 2024 02:31 PM
पति को खुलम-खुला Kiss करती नजर आई करीना, लोग बोले- तीसरे नवाब की हो रही है तैयारी

बी-टाउन के चर्चित कपल करीना कपूर और सैफ अली खान के बीच का प्यार किसी से छिपा नहीं है। दोनों अक्सर अपने प्यार का इजहार करने से परहेज नहीं करते हैं, तभी तो उनकी जाेड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है। हाल ही कपल खुलम-खुला प्यार करते नजर आए, जिसे देख लोग काफी भड़क गए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो चर्चा में बनी हुई है।

PunjabKesari
दरअसल सैफ-करीना के घर के बाहर अकसर पैपराजी नजर गढ़ाए बैठे रहते हैं। हाल ही कपल जब घर से बाहर निकले तो कैमरे में उनका पर्सनल मूवमेंट कैप्चर हो गया। वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि सैफ-करीना घर से बाहर अपनी-अपनी कार के पास जाते नजर आए। इसी बीच करीना अपने पति सैफ के पास जाती हैं और उन्हें  लिप किस कर देती हैं। 

PunjabKesari
 इसके बाद करीना ने सैफ को उनकी कार तक ड्रॉप किया और फिर अपनी गाड़ी में बैठकर रवाना हो गईं।  इस दौरान  कपल ट्विनिंग करते दिखाई दिए। एक्ट्रेस ने डेनिम के साथ सफेद रंग का कुर्ता पहना था,  तो वहीं एक्टर ने कुर्ते के साथ पायजामा पहना था। दोनों का लुक काफी कूल लग रहा था। हालांकि उनकी यह हरकत लोगों को कूल नहीं लगी, उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। 

PunjabKesari
लोगों का कहना है कि दाेनों ने जानकर मीडिया के सामने से सब किया है।  एक यूजर ने लिखा- 'घर में टाइम नहीं मिलता क्या किस करने का। एक ने मजाक भरे लहजे में कहा-'एक और तैमूर की तैयारी चल रही है।'  एक अन्णय यूजर ने लिखा- सड़क पर ही किस, ये कौन-सा तरीका है? वहीं कुछ लोग इनकी इस बेहतरीन केमेस्ट्री की खूब तारीफ कर रहे हैं।

PunjabKesari

याद हो कि कुछ साल पहले सैफ ने अपनी एक इंटरव्यू में कहा था कि-  'आप अपनी जिंदगी में कुछ अलग करते रहे, तो एक ताजगी सी बनी रहती है।  ताकि आप जब दिन के आखिर में मिलें तो कुछ रहे, लगातार एक जैसी चीजें करना शादी को बोर बना देती है। बस यही ताजगी इस बार कपल में देखने को मिली।

Related News