22 DECSUNDAY2024 5:09:37 PM
Nari

किसानों के सपोर्ट में आए कपिल शर्मा, ट्रोल करते हुए यूजर बोला- कॉमेडी कर चुपचाप

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 29 Nov, 2020 05:09 PM
किसानों के सपोर्ट में आए कपिल शर्मा, ट्रोल करते हुए यूजर बोला- कॉमेडी कर चुपचाप

पंजाब के किसानों का केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ रोष प्रदर्शन जारी है। दिल्ली बाॅर्डर पर पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़प की खबरें भी आ रही हैं। किसानों को रोकने के लिए पुलिस उन पर आंसू गैस, पानी की बौछारें और लाठीचार्ज कर रही हैं। इस पूरे मामले पर स्टार्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। इस बीच काॅमेडियन कपिल शर्मा ने भी किसानों का सपोर्ट किया। लेकिन कुछ लोगों को कपिल का यह ट्वीट पसंद नहीं आया।

PunjabKesari

दरअसल, कपिल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'किसानो के मुद्दे को राजनीतिक रंग ना देते हुए बातचीत से इस मसले का हल निकालना चाहिए। कोई भी मुद्दा इतना बड़ा नहीं होता के बातचीत से उसका हल ना निकले।हम सब देशवासी किसान भाइयों के साथ हैं। यह हमारे अन्नदाता हैं।'

 

कपिल के किए इस ट्वीट के बाद कुछ यूजर्स ने जहां एक्टर की तारीफ की तो वहीं कुछ ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने तो कपिल को ट्रोल करते हुए लिखा, 'कॉमेडी कर चुपचाप, राजनीति करने की कोशिश मत कर, ज्यादा किसान हितैसी बनने की कोशिश मत कर, जो काम तेरा है उस पर फोकस रख।' 

 

PunjabKesari

 

यूजर के किए इस ट्वीट के बाद कपिल ने अपने अंदाज में उसे मुंहतोड़ जवाब दिया। कपिल ने लिखा, 'भाई साहब मैं तो अपना काम कर ही रहा हूं, कृपया आप भी करें, देशभक्त लिखने से कोई देशभक्त नहीं हो जाता, काम करें और देश की तरक्की में योगदान दें 50 रूपए का रीचार्ज करवा के फालतू का ज्ञान ना बांटे। धन्यवाद।'

Related News