23 DECMONDAY2024 2:40:20 AM
Nari

कपिल पर भारी पड़ गया कोरोना, कैंसिल करना पड़ा शो

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 18 Mar, 2020 05:35 PM
कपिल पर भारी पड़ गया कोरोना, कैंसिल करना पड़ा शो

जैसे की आप सबको पता है कोरोना के चलते फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉयज (FWICE) ने  भी अपने मेंबर्स के लिए एक फैसला ले लिया है। उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए फिल्म और टीवी के शोज की शूटिंग को कुछ टाइम (30 मार्च) के लिए रोक दिया है। जिन स्टार्स के एक शो से करोड़ो की कमाई होती है, उन्हें इस बात से सबसे ज्यादा फर्क पड़ा है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है कॉमेडी किंग कपिला शर्मा का। 

उन्हें 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग कैंसिल करनी पड़ी। उनका इस कैंसलेशन से बहुत नुकसान हुआ है। 18 मार्च को शूट होने वाला शो कैंसिल हो गया। सब कुछ तैयार था मगर ऐन वक्त पर शूटिंग कैंसिल होना कॉमेडी किंग पर भारी पड़ गया। वहीं टीवी शोज के प्रोड्यूसर ने खा कि-'सर, हमें इस सर्कुलर के बारे में कोई स्पष्टता नहीं मिल रही है। अचानक फिल्मसिटी हमें शूटिंग नहीं करने दे रही है। हम सेट पर स्वच्छता रखने के साथ और छोटी यूनिट के साथ सभी दिशानिर्देश का पालन कर रहे हैं।सर, कृपया कल तक अनुमति दें।' 

Related News