24 DECTUESDAY2024 6:40:55 AM
Nari

स्टार्स की चुप्पी पर भड़कीं कंगना, बोलीं- निकिता मामले में इन लोगों के मुंह क्यों सिल गए हैं?

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 29 Oct, 2020 10:13 AM
स्टार्स की चुप्पी पर भड़कीं कंगना, बोलीं- निकिता मामले में इन लोगों के मुंह क्यों सिल गए हैं?

इन दिनों पूरा देश निकिता तोमर के लिए इंसाफ की मांग कर रहा है। 21 साल की लड़की की गोली मारकर दिन दिहाड़े हत्या कर दी जाती है। इसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई। खबरों की मानें तो तौसीफ नाम का लड़का निकिता को पसंद करता था। हालांकि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्होंने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है। इस पर एक तरफ जहां आम लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं वहीं कुछ स्टार्स ने भी इस घटना पर अपना गुस्सा जाहिर किया।

PunjabKesari

एक्ट्रेस कंगना रनौत इन मुद्दों पर बोलने से पीछे नहीं हटती हैं। लेकिन कंगना ने अब उन स्टार्स पर निशाना साधा है जो इस पर चुप्पी साध कर बैठ गए हैं। इस संबंध में कंगना ने एक ट्वीट भी किया है। 

इंडस्ट्री पर फिर भड़की कंगना 

कंगना ने एक और बार इंडस्ट्री के कईं स्टार्स को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया। अपने ट्वीट में कंगना ने लिखा ,' इन सभी को फेक एक्टिविज्म के लिए जेल हो जानी चाहिए। इन फिल्मी बंदरों की वजह से महिला सशक्तिकरण को गहरी चोट लगती है। निकिता के मामले में इन लोगों के मुंह क्यों सिल गए हैं? निकिता की दिन-दहाड़े एक जिहादी ने गोली मारकर हत्या कर दी है।' 

दरअसल कंगना ने यह ट्वीटे एक यूजर द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर किया है। जिस में करीना, सोनम तक सब हाथों में बोर्ड लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं। आपको बता दें कंगना ने निकिता के इंसाफ के लिए ट्वीट किया था और निकिता की तुलना लक्ष्मीबाई से कर लिखा था ,' निकिता की बहादुरी रानी लक्ष्मीबाई या पद्मावती से कम नहीं है, जिहादी पर उसका मर्डर का जुनून सवार था, अगर वह जीने की चाह रखती, तो उसे उसके साथ जाना था, लेकिन उसने उसके साथ जाने से बेहतर मरने को चुना।  देवी निकिता हिंदू महिलाओं के सम्मान और गर्व के लिए खड़ी हुई थी।'

Related News