नारी डेस्क: गर्मियों में एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल तो सब करते हैं, लेकिन इसके साथ बिजली के बिल को लेकर चिंता भी बनी रहती है। ऐसे में अगर आपसे कहा जाए कि AC के रिमोट पर एक ऐसा बटन मौजूद है जो आपके बिजली बिल को कम कर सकता है, तो क्या आप यकीन करेंगे? जी हां, यह बिल्कुल सच है। हम बात कर रहे हैं ECO Mode या Energy Saver Mode की, जो अधिकतर एयर कंडीशनर में दिया जाता है।
क्या होता है ECO Mode?
ECO मोड या एनर्जी सेवर मोड, AC में दिया गया एक खास फीचर है जो बिजली की खपत को कम करता है। यह मोड कंप्रेसर को सामान्य से धीमी गति से चलाता है, जिससे बिजली की बचत होती है और AC पर ज्यादा लोड नहीं पड़ता। इससे न सिर्फ बिजली बिल कम आता है, बल्कि मशीन की उम्र भी बढ़ती है।
Haier जैसी कंपनियों के मुताबिक, ECO मोड में एसी प्रोग्रामेबल थर्मोस्टैट के सिद्धांत पर काम करता है। यानी यह कमरे की जरूरत के हिसाब से तापमान बनाए रखता है, और आवश्यकता पड़ने पर ही कंप्रेसर को सक्रिय करता है।

कैसे करें ECO Mode का इस्तेमाल?
अपने AC के रिमोट को ध्यान से देखें। उसमें “ECO”, “Energy Saver” या “Power Saver” नाम का एक बटन मिलेगा। इसे दबाते ही आपका एसी ECO मोड में चला जाएगा और कम पावर की खपत करेगा। अगर यह बटन न दिखे तो मैनुअल गाइड को जरूर पढ़ें या फिर ऑनलाइन मॉडल नंबर डालकर जानकारी लें।
गाइड पढ़ना न भूलें
कई बार लोग AC के साथ मिलने वाली यूज़र मैनुअल को पढ़ने की जरूरत नहीं समझते, जबकि उसी गाइड में हर फीचर की पूरी जानकारी होती है। यहां तक कि जब टेक्नीशियन इंस्टॉलेशन करते हैं, तब भी कई बार वो सभी फीचर्स को सही से समझाते नहीं हैं।

इस वजह से लोग ECO मोड जैसे उपयोगी फीचर को इस्तेमाल ही नहीं कर पाते। लेकिन अब जब आपको इसकी जानकारी है, तो इस गर्मी आप भी स्मार्ट यूज़र बनिए और AC का इस्तेमाल करते हुए बिजली की बचत कीजिए।
अब जब आपको ECO मोड के बारे में पता चल गया है, तो आज ही अपने AC रिमोट पर इसे ढूंढें और चालू करें। इससे आपका घर रहेगा ठंडा और बिजली बिल रहेगा हल्का!