16 MARSUNDAY2025 9:38:31 PM
Nari

देब मुखर्जी के जाने के बाद टूट गई काजोल के परिवार की परंपरा, एक्ट्रेस बोलीं-  "उनके बिना दुनिया..."

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 15 Mar, 2025 05:50 PM
देब मुखर्जी के जाने के बाद टूट गई काजोल के परिवार की परंपरा, एक्ट्रेस बोलीं-  

नारी डेस्क: अभिनेत्री काजोल अपने दिवंगत चाचा और फिल्म निर्माता देब मुखर्जी के निधन से सदमे में हैं जिनका शुक्रवार को निधन हो गया। उन्होंने चाचा की याद में भावुक नोट शेयर करते हुए लिखा कि वह-  "उनके बिना दुनिया" के विचार से तालमेल बिठा रही हूं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दुर्गा पूजा समारोह से जुड़ी एक एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह अपने चाचा के साथ कुछ पल बिताती नजर आई।
PunjabKesari

तस्वीर के साथ, काजोल ने अपने चाचा के लिए एक नोट जोड़ा जिसमें हर दुर्गा पूजा पर "एक साथ तस्वीरें क्लिक करने" की उनकी परंपरा को याद किया गया। अपनी पोस्ट में, उन्होंने लिखा-  "परंपरा कहती है कि हर दुर्गा पूजा पर हम एक साथ तस्वीरें क्लिक करते थे जब हम सभी तैयार होते थे और अच्छे दिखते थे। मैं अभी भी उनके बिना दुनिया के विचार से तालमेल बिठा रही हूं। मेरे द्वारा अब तक देखे गए सबसे बेहतरीन पुरुषों में से एक। शांति से आराम करें। आपको प्यार किया जाएगा, याद किया जाएगा और मैं अपने जीवन के हर दिन आपको याद करूंगी। #debumukherji #youareloved" ।

PunjabKesari
कानपुर में जन्मे देब मुखर्जी प्रसिद्ध मुखर्जी-समर्थ परिवार का हिस्सा थे, जिनका फिल्म उद्योग से जुड़ाव 1930 के दशक से शुरू होकर चार पीढ़ियों तक फैला हुआ है। उनकी मां सतीदेवी अशोक कुमार, अनूप कुमार और किशोर कुमार की इकलौती बहन थीं। उनके भाइयों में सफल अभिनेता जॉय मुखर्जी और फिल्म निर्माता शोमू मुखर्जी शामिल थे, जिन्होंने बॉलीवुड स्टार तनुजा से शादी की थी। उनकी भतीजी काजोल और रानी मुखर्जी हैं।

PunjabKesari

देब मुखर्जी ने दो बार शादी की थी। उनकी पहली शादी से उनकी बेटी सुनीता की शादी निर्देशक आशुतोष गोवारिकर से हुई है। उनके बेटे, फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी उनकी दूसरी शादी से हैं। उन्होंने संबंध, अधिकार, जिंदगी जिंदगी, हैवान, माई तुलसी तेरे जैसी फिल्मों में काम किया आंगन की, कराटे, बातों बातों में, जो जीता वही सिकंदर, और अन्य। 
 

Related News