बाॅलीवुड फिल्मों के लेखक जावेद अख्तर एक बार फिर से विवादों में है l दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान जावेद अख्तर ने तालिबान की तुलना आरएसएस वीएचपी और बजरंग दल के साथ कर दी है, जिसे पर अब बवाल खड़ा हो गया है।
जावेद अख्तर कैसे तालिबान की तुलना आरएसएस से कर सकते हैं
जावेद अख्तर के इस बयान के बाद बीजेपी के कई युवा नेता उनके जुहू स्थित घर पर विरोध प्रदर्शन करने पहुंच गए हैl उनका कहना है कि आरएसएस सभी लोगों की बुरे दौर में सहायता करता है ऐसे में जावेद अख्तर कैसे तालिबान की तुलना आरएसएस से कर सकते हैं l उन्हें माफी मांगनी ही होगी l यह बहुत ही शर्मनाक बयान है कि इतना पढ़ा लिखा आदमी इस प्रकार का वक्तव्य कैसे दे सकता है।
बता दें कि इतना ही नहीं जावेद अख्तर ने भारत को सेकुलर देश भी बताया है l उन्होंने यह भी कहा कि भारत एक सेकुलर देश है लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो आरएसएस और वीएचपी को सपोर्ट करते हैंl जिनकी आईडियोलॉजी 1930 के नाजी के समान हैl
जावेद अख्तर, कंगना से भी ले चुके है पंगा
जानकारी के लिए बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है कि जावेद अख्तर इस तरह विवादों में आए हो इससे पहले वह कंगना रनोट के साथ विवाद भी चल रहे थे। उन्होंने कंगना रनोट पर मानहानि का केस भी किया हैl मुंबई हाई कोर्ट ने कंगना रनोट के केस को रद्द करने की याचिका की सुनवाई पूरी कर ली है और फैसला सुरक्षित रख लिया हैl