20 JANTUESDAY2026 6:21:20 PM
Nari

Pregnancy में खुजली क्यों होती है? जानें कारण

  • Edited By Monika,
  • Updated: 20 Jan, 2026 04:15 PM
Pregnancy में खुजली क्यों होती है? जानें कारण

नारी डेस्क : गर्भावस्था के दौरान खुजली होना एक आम समस्या है। लगभग हर पांच में से एक गर्भवती महिला को कभी न कभी खुजली की परेशानी होती है। अक्सर यह सामान्य कारणों से होती है, लेकिन कुछ मामलों में यह गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकती है। इसलिए गर्भावस्था में खुजली को कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, खासकर अगर प्रेग्नेंसी IVF से हुई हो।

गर्भावस्था में खुजली के सामान्य कारण

त्वचा का खिंचाव और रूखापन

जैसे-जैसे पेट और स्तनों का आकार बढ़ता है, त्वचा खिंचती है। इससे त्वचा रूखी हो जाती है और खुजली शुरू हो सकती है।
हार्मोन में बदलाव भी त्वचा को ज्यादा संवेदनशील बना देता है।

PunjabKesari

PUPPP रैश

यह गर्भावस्था के आखिरी महीनों में होने वाली एक सामान्य समस्या है। 
इसमें पेट पर लाल दाने निकलते हैं, जिनमें बहुत खुजली होती है।
यह परेशानी डिलीवरी के बाद अपने-आप ठीक हो जाती है और बच्चे के लिए खतरनाक नहीं होती।

यें भी पढ़ें : सेहतमंद लोग भी हो सकते हैं इस जानलेवा कैंसर का शिकार, जानिए लक्षण और खतरे

 

एक्ज़िमा या एलर्जी  (Eczema and Allergy)

जिन महिलाओं को पहले से एलर्जी या एक्ज़िमा की समस्या होती है, उनमें प्रेग्नेंसी के दौरान खुजली बढ़ सकती है।
हाथ-पैरों पर छोटे-छोटे दाने निकल सकते हैं।

खुजली के गंभीर कारण, जिन्हें हल्के में न लें

प्रेग्नेंसी में लिवर की समस्या (ICP)

इसे मेडिकल भाषा में कोलेस्टेसिस कहा जाता है।
इसमें: हथेलियों और पैरों के तलवों में तेज खुजली होती है
त्वचा पर कोई दाना नहीं दिखता
रात में खुजली ज्यादा बढ़ जाती है
यह समस्या बच्चे के लिए खतरनाक हो सकती है और समय से पहले डिलीवरी का खतरा बढ़ा सकती है।

PunjabKesari

गंभीर त्वचा रोग

कुछ दुर्लभ मामलों में तेज खुजली के साथ फफोले भी बन सकते हैं।
यह स्थिति हाई-रिस्क मानी जाती है और डॉक्टर की निगरानी जरूरी होती है।

फैटी लिवर की गंभीर स्थिति

यह बहुत कम मामलों में होती है, लेकिन जानलेवा हो सकती है।
इसके लक्षण हैं, खुजली, उल्टी, पीलिया और बहुत ज्यादा थकान।
ऐसे लक्षण दिखें तो तुरंत अस्पताल जाना जरूरी है।

IVF प्रेग्नेंसी में खुजली ज्यादा क्यों गंभीर मानी जाती है?

IVF से हुई गर्भावस्था में हार्मोनल बदलाव ज्यादा होते हैं।
कई बार जुड़वां बच्चे होने की संभावना भी रहती है, जिससे लिवर पर ज्यादा दबाव पड़ता है।
इसी कारण IVF प्रेग्नेंसी में खुजली को हल्के में लेना खतरे से खाली नहीं होता।

यें भी पढ़ें : नींबू के छिलके फेंकने से पहले जान लें ये फायदे, उबालकर पीने से मिलेगा गजब के लाभ

कब तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए?

खुजली इतनी ज्यादा हो कि नींद न आए
हथेलियों या पैरों में बिना दाने के खुजली हो
खुजली के साथ पीलापन या उल्टी आए
कुछ ही दिनों में खुजली तेजी से बढ़ जाए
डॉक्टर जरूरत पड़ने पर खून की जांच और लिवर टेस्ट करवाते हैं।

गर्भावस्था में खुजली से राहत के उपाय

हल्की खुजली के लिए घरेलू उपाय
बिना खुशबू वाला मॉइस्चराइज़र लगाएं
ज्यादा गर्म पानी से न नहाएं
ढीले और सूती कपड़े पहनें
शरीर को हमेशा हाइड्रेट रखें।

PunjabKesari

दवाइयों से इलाज

डॉक्टर की सलाह से एलर्जी की दवा
जरूरत पड़ने पर हल्की क्रीम

लिवर से जुड़ी खुजली का इलाज

डॉक्टर द्वारा दी गई दवाइयां
बच्चे की नियमित जांच
गंभीर मामलों में समय पर डिलीवरी की योजना।

यें भी पढ़ें : कैंसर का दुश्मन है ये फल! सिर्फ दो महीने मिलता है, जानिए इसके गजब के फायदे

खुजली से बचाव के जरूरी टिप्स

दिनभर पर्याप्त पानी पिएं
संतुलित और हल्का भोजन करें
त्वचा की नियमित देखभाल करें
समय-समय पर डॉक्टर से जांच कराएं
IVF प्रेग्नेंसी में अतिरिक्त सावधानी रखें।

गर्भावस्था में खुजली अक्सर सामान्य होती है, लेकिन हर बार नहीं। समय पर पहचान और सही इलाज से मां और बच्चे दोनों को सुरक्षित रखा जा सकता है। अगर खुजली ज्यादा हो या लंबे समय तक बनी रहे, तो डॉक्टर से सलाह लेना ही सबसे समझदारी भरा कदम है।

Related News