23 DECMONDAY2024 8:11:18 AM
Nari

Bigg Boss में बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल को देख उड़े ईशा के होश, फूट- फूटकर रोए अभिषेक

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 28 Oct, 2023 05:38 PM
Bigg Boss में बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल को देख उड़े ईशा के होश, फूट- फूटकर रोए अभिषेक

टीवी का सबसे धमाकेदार और मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग- बॉस 17 में इन दिनों high voltage ड्रामा देखने को मिल रहा है। जहां शादीशुदा कपल विक्की और अंकिता के रिश्ते में दरार देखने को मिल रही है वहीं एक्स कपल ईशा और अभिषेक करीब आ रहे हैं। इसी बीच इस वीकेंड पर इन दोनों को एक बड़ा झटका मिलने वाला है। दरअसल शो में वाइल्ड तार्टी एंट्री होगी ईशा के करंट बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल की और इसका खुलासा हाल ही के प्रोमो में हुआ। 

PunjabKesari

बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल को देख उड़े ईशा के होश

प्रोमो में देखा जा सकता है कि ईशा एक्टिविटी रूम में बैठी है और समर्थ की एंट्री होती है। उसे देखकर ईशा के चेहरे का रंग उड़ जाता है। वहीं अभिषेक भी काफी मायूस नजर आते हैं। ईशा और समर्थ के बीच लड़ाई शुरु हो जाती है और अभिषेक गार्डन एरिया में जाकर रोने लगते हैं। वहीं बाकी घरवाले अभिषेक को संभालते नजर आते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

पहले दिन ही अभिषेक से भिड़े समर्थ

वहीं ईशा भी अभिषेक को चुप करती नजर आती है, तो समर्थ ईशा को बेवकूफ लड़की बताते हुए कहते हैं कि पहले वो अभिषेक को अपना दोस्त बताती थी और अब मुझे अपना दोस्त बोल रही है। ये सुनकर अभिषेक भी समर्थ से भिड़ जाते हैं। कहना गलत नहीं होगा कि वीकेंड का ये एपिसोड बहुत मजेदार होने वाला है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Isha Malviya (@isha__malviya)

Related News