05 DECFRIDAY2025 3:40:04 PM
Nari

5 स्टार होटल से कम नहीं सलमान की बहन अर्पिता का घर, फराह खान भी रह गईं दंग

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 02 May, 2025 05:52 PM
5 स्टार होटल से कम नहीं सलमान की बहन अर्पिता का घर, फराह खान भी रह गईं दंग

नारी डेस्क: सलमान खान की तरह ही उनकी छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा भी एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं। अर्पिता अपने पति आयुष शर्मा के साथ मुंबई के बांद्रा इलाके में एक आलीशान घर में रहती हैं। यह घर समुद्र के किनारे बना हुआ है और इसकी सुंदरता किसी फाइव स्टार होटल जैसी है।

फराह खान ने की घर की सैर

हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान अर्पिता और आयुष के घर पहुंचीं। फराह ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस घर की झलक दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे आयुष शर्मा के घर में एंट्री करती हैं, जहां आयुष खुद दरवाजा खोलकर उनका स्वागत करते हैं।

फराह खान इस लक्ज़री घर को देखकर इतनी हैरान हो गईं कि उन्होंने इसकी खूब तारीफ कीं। उन्होंने कहा कि अर्पिता और आयुष का घर अंदर से किसी फाइव स्टार होटल जैसा लगता है। फराह ने इस खूबसूरत घर के हर कोने की झलक दिखाई — बालकनी, लिविंग रूम, किचन और बेडरूम तक।

ये भी पढ़े: धूप से बेहाल पौधों को फिर से बनाएं हरा-भरा, बस 5 दिन में असर करेगा यह देसी घरेलू उपाय

सलमान खान की बनाई पेंटिंग भी है खास

घर की दीवारों पर खूबसूरत सजावट और बड़ी-बड़ी पेंटिंग्स भी दिखाई दीं। एक खास बात यह रही कि घर की दीवार पर सलमान खान द्वारा बनाई गई एक पेंटिंग भी लगी है, जिसे उन्होंने अपनी फिल्म ‘अंतिम’ के दौरान आयुष को गिफ्ट की थी। आयुष ने फराह को इस पेंटिंग की कहानी भी बताई।

PunjabKesari

फराह खान अपने साथ अपने कुक दिलीप को भी लाईं थीं। इस दौरान उन्होंने घर के किचन में हिमाचली मटन तैयार किया, जिसमें आयुष और अर्पिता ने भी मदद की। सभी ने मिलकर इस खास खाने का आनंद लिया और साथ में फिल्मों और फैमिली की बातें भी कीं।

बच्चों से भी की मुलाकात

फराह खान ने इस दौरान अर्पिता के बच्चों से भी मुलाकात की। पूरे वीडियो में उनका घर गर्मजोशी और प्यार से भरा हुआ नजर आता है। इस दौरे में अर्पिता और आयुष का घर केवल आलीशान और खूबसूरत ही नहीं दिखा, बल्कि उसमें एक पारिवारिक माहौल और सादगी की भी झलक दिखी। फराह ने अपने अनुभव को बेहद खुशगवार और यादगार बताया।

PunjabKesari

अर्पिता खान और आयुष शर्मा का घर वाकई में किसी फिल्मी सेट जैसा लगता है, जहां शानदार इंटीरियर, समुद्र का नज़ारा और प्यार भरा माहौल सबकुछ मौजूद है। फराह खान के इस दौरे से उनके फैंस को घर की अनदेखी झलकियां देखने को मिलीं, जिसने सभी को खूब आकर्षित किया।

Related News