23 DECMONDAY2024 2:09:24 AM
Nari

Miss World 2021: भारतीय-अमेरिकी मूल की Shree Saini बनी फर्स्ट रनरअप, आसान नहीं था सफर

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 17 Mar, 2022 03:25 PM
Miss World 2021: भारतीय-अमेरिकी मूल की Shree Saini बनी फर्स्ट रनरअप, आसान नहीं था सफर

पोलैंड की Karolina Bielawska के सिर मिस वर्ल्ड 2021 का ताज सज चुका है, जबकि भारतीय मूल श्री सेनी फर्स्ट रनर-अप रहीं। बता दें कि श्री सेनी अमेरिका को रीप्रेंट कर रहीं थी जो टॉप-6 तक पहुंचने में कामयाब रहीं। वहीं, भारत को रीप्रेजेंट करने वाली मानसा वाराणसी टॉप-13 में पहुंचने के बाद बाहर हो गईं। भले ही श्री सेनी मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम ना कर पाई हो लेकिन उन्होंने Karolina को कड़ी टक्कर दी। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर श्री सेनी कौन है....

कौन हैं श्री सेनी?

श्री सेनी का जन्म पंजाब, लुधियाना के मेजर शिव देव सिंह नगर में हुआ था। वह 5 साल की थी, जब उनका परिवार अमेरिका शिफ्ट हो गया था। पढ़ाई के साथ-साथ ही उन्होंने स्कूली लेवल के ब्यूटी पेजेंट कॉम्प्टिशन में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था।

PunjabKesari

12 साल की उम्र में हार्ट सर्जरी

डांस की शौकीन सैनी 12 साल की थी जब उन्हें अपनी दिल की बीमारी का पता चला। उनकी हार्टबीट बहुत कम थी इसलिए डॉक्टरों ने उन्हें डांस करने के लिए मना कर दिया। उन्हें बताया कि उनका हार्ट पूरी तरह ब्लॉक है, जिसके बाद सैनी की इमरजेंसी सर्जरी की गई। महज 12 साल की उम्र में उन्हें पेसमेकर लगाया गया लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी।

भयानक कार एक्सिडेंट, जल गया था पूरा चेहरा

मगर, हार्ट सर्जरी के करीब 10 साल बाद उनका गंभीर कार एक्सिडेंट हो। उनकी कार पूरी तरह से पलट गई थी, जिससे सैनी का सिर कार की छत से कई बार टकराया। उनका चेहरा बुरी तरह जल चुका था। जब उन्होंने खुद को शीशे में देखा तो उनकी हिम्मत टूट गई। वह बुरी तरह चिल्लाई , तब परिवार ने उन्हें हौंसला दिया। इसके बाद उनकी सर्जरी की गई लेकिन इसके बाद उन्होंने शीशा देखना बंद कर दिया।

बन चुकी हैं मिस वर्ल्ड अमेरिका

डॉक्टरों ने उन्हें सूरज की रोशनी से दूर रहने और हर घंटे चेहरा धोने की सलाह दी। फिर धीरे-धीरे वो रिकवरी करने लगी। जिंदगी में आने वाली कई परेशानियों का सामना करने के बाद भी सैनी ने हिम्मत नहीं हारी। बता दें कि इससे पहले श्री मिस वर्ल्ड अमेरिका 2021 का ताज अपने नाम कर चुकी है, जिसे मिस वर्ल्ड 1997 डायना हेडन ने उन्हें पहनाया था।

Related News