03 NOVSUNDAY2024 1:14:12 AM
Nari

स्वतंत्रता दिवस पर मेहमानों को सर्व करें Tricolor Pulao

  • Edited By neetu,
  • Updated: 10 Aug, 2021 10:01 AM
स्वतंत्रता दिवस पर मेहमानों को सर्व करें Tricolor Pulao

स्वतंत्रता दिवस आने में बस कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में अगर आपके घर मेहमान आ रहे हैं तो आप उनके लिए खास ट्राईकलर पुलाव बना सकती है। चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका...

सामग्री

ऑरेंज और हरे चावलों के लिए

बासमती चावल- 1/2,1/2 कप (आधे पके)
घी- 2-2 बड़े चम्मच
जीरा- 1-1 छोटा चम्मच
अदरक पेस्ट- 1-1 छोटा चम्मच
टमाटर प्यूरी- 1/4 कप
हल्दी पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच
लाल मिर्च का पेस्ट- 1/2 छोटा चम्मच
नमक- स्वाद अनुसार
हरी मिर्च पेस्ट- 1 छोटा चम्मच
पालक प्यूरी- 1/4 कप

सफेद चावल के लिए

बासमती चावल- 1/2 कप (पका हुआ)

PunjabKesari

वि​धि

. 2 अलग-अलग पैन में घी पिलाकर जीरा भूनें।
. पहले पैन में चावल, अदरक का पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर, लाल मिर्च पेस्ट भूनें।
. अब इसमें नमक, टमाटर की प्यूरी, पानी मिलाएं।
. पैन को ढककर चावल पकाएं।
. अब दूसरे पैन में चावल डालकर हल्दी मिलाएं।
. अब इसमें हरी-अदरक का पेस्ट और नमक मिलाएं।
. पानी डालकर 1 उबाल आने दें।
. अब इसमें पालक की प्यूरी मिलाएं और चावल को ढककर पकने दें।
. अब सर्विंग प्लेट में एक रिंग मोल्‍ड रखकर हरे चावल डालें फिर सफेद चावल की लेयर डालकर हल्का सा दबाएं।
. अंत में ऑरेंज चावल की लेयर डालकर रिंग मोल्ड हटा दें।
. आपके तिरंगा पुलाव बनकर तैयार है।

 

Related News