23 DECMONDAY2024 4:09:45 AM
Nari

टिक-टॉक यूजर का डांस देख इंप्रेस हुए ऋतिक, शेयर की वीडियो

  • Edited By khushboo aggarwal,
  • Updated: 20 Jan, 2020 04:40 PM
टिक-टॉक यूजर का डांस देख इंप्रेस हुए ऋतिक, शेयर की वीडियो

मशहूर होने या दुनिया पर छाने के लिए इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो का वायरल होना ही काफी होता है। ऐसे में टिक टॉक आज के समय में सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है। वहीं एक टिक टॉक डांसर जिसके न केवल कई फॉलोअर्स हैं बल्कि बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन भी उनके दीवाने हो चुके है। ऋतिक ने खुद उस डांसर की वीडियो शेयर कर पूछा है कि यह व्यक्ति कौन है। 

 

PunjabKesari

 

 

कहो न प्यार है से लेकर घुंघरु टूट गए तक गानों में अपने डांस मूव्स से सबको एंटरटेन और दीवाने बनाने वाले ऋतिक इस समय खुद युवराज सिंह उर्फ@babajackson2020 के दीवाने बन गए है। ऋतिक द्वारा युवराज का वीडियो शेयर करने के बाद वह कुछ ही समय में वह वायरल हो गया। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए ऋतिक रोशन ने कहा- 'सबसे स्मूथ एयरवल्कर मैंने देखा है। यह आदमी कौन है।' इस वीडियो में एक लड़का माइकल जैक्सन के जैसा डांस करते हुए नजर आ रहा है।

PunjabKesari

ऋतिक के बाद अमिताभ बच्चन, सुनील शेट्टी से लेकर कोरियोग्राफर रेमो डेसूज़ा ने अपने अकाउंट पर युवराज की वीडियो शेयर किया। 

 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News