26 APRFRIDAY2024 10:41:06 PM
Nari

बचे हुए टी बैग्स को फेंके नहीं, इस तरह करें Reuse

  • Edited By Priya verma,
  • Updated: 31 Dec, 2018 04:54 PM
बचे हुए टी बैग्स को फेंके नहीं, इस तरह करें Reuse

लोग चाय का सेवन थकान को दूर करने के लिए करते हैं और बचे हुए टी बैग्स को बेकार समझ कर फैंक दिया जाता है। क्या आप जानते हैं कि जिसे आप बेकार समझ कर रोजाना फैंक रहें है उसे कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है? यह त्वचा की जलन कम करने के लिए बेहतर औैर सस्ता उपाय है और इससे किसी भी तरह के साइड इफैक्ट का डर भी नहीं रहता। इसके अलावा भी आप कई तरीकों से टी बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

 

एयर फ्रेशनेस की तरह करें इस्तेमाल

आप इस्तेमाल किए हुए टी बैग को घर में एयर फ्रेशनेस की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। चाय पीने के बाद इसे सुखाकर इसमें एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डाल लें। इसे कमरे, बाथरूम, कार या गार्डन में रख सकते हैं। इससे हवा में भीनी-भीनी खुशबू फैलती रहेगी। 

PunjabKesari, Air freshner for home

चाय बनाएं कड़क

आप टी बैग का इस्तेमाल 2 या 3 बार भी कर सकते हैं। एक बार चाय पीने के बाद इसे फ्रीज में स्टोर करके रख लें और दोबारा चाय बनाते समय इस पत्ती को चाय में डाल दें। इससे चाय का फ्लेवर और कड़कपन बढ़ेगा। 

 

चमक जाएंगे बर्तन

चिकनाई वाले बर्तन साफ करने में बहुत मुश्किल होती है। इनको आसानी से साफ करने के लिए इस्तेमाल किए हुए टी बैग्स आपकी मदद कर सकते हैं। टी-बैग्स को लिक्विड साबुन में डालकर इसे बर्तन पर रगड़ें और पानी से धो ले। ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी और बर्तन भी चमक जाएंगे। 

PunjabKesari, reuse of green tea

पैरों की बदबू करें दूर

कई घंटों तक लगातार पैरों में जूते डाल कर रखने से कुछ लोगों के पैरों से बदबू आने लगती है। इस परेशानी से राहत पाने के लिए बचे हुए टी-बैग्स को गुनगुने पानी में डालकर इसमें पैर भिगो लें। इसके बाद पैर पोंछ लें। बदबू दूर हो जाएगी।

 

घर की शीशे चमकाएं

घर के शीशों पर जमा दाग साफ करने के लिए भी टी बैग का रियूज किया जा सकता है। इसके लिए पत्ती निकाल कर इसे शीशे पर रगड़ें और साफ मलमल के कपड़े से दोबारा साफ कर दें। शीशे चमकने लगेगे।  
PunjabKesari, Clean Mirror

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News