
नया टर्म शुरू होने के बाद बच्चों की किताबें या तो रद्दी में जाती है या तो घर के किसी कोने में पड़ी रहती हैं। वहीं, कुछ लोगों को किताबें पढ़ने का इतना शौक होता है कि वो घर को ही लाइब्रेरी बना लेता है लेकिन जब उसे समेटने की बारी आती है तो हालत बुरी हो जाती है।

परेशान ना हो... क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार आइडियाज लेकर आए हैं, जिनसे आपकी पुरानी किताबें मजेदार तरीके से रियूज हो जाएंगे। इसके साथ डैकोरेट हो जाएगा आपका घर।

अगर आप भी अपनी पुरानी किताबों के साथ आउट-ऑफ-द-बॉक्स कुछ क्रिएटिव करना चाहते हैं तो यहां से लीजिए ढेरों आइडियाज।

किताबों के पन्नों को आप वॉल डैकोरेशन के लिए यूज कर सकते हैं।





विंडो डैकोरेशन के लिए भी किताबों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

किताबों को आप फ्लॉवर वॉस की तरह भी रियूज कर सकते हैं।

ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहते तो आप इन्हें कॉफी टेबल या लैंप डैकोरेशन के लिए यूज कर सकते हैं।



किताबों से चेयर्स सजाने का ये आइडिया भला आपको कैसा लगा।

किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि किताबें हैंगिग डैकोरेशन के लिए भी काम आ सकती हैं।


अगर किताब का कोई आपको बहुत पसंद है तो उसे आप फ्रेम करवाकर भी रख सकते हैं।
