23 NOVSATURDAY2024 5:30:09 AM
Nari

स्किन की खोई हुई चमक सिर्फ 15 मिनट में वापिस दिलाएगा यह घरेलू नुस्खा

  • Edited By neetu,
  • Updated: 17 Feb, 2021 11:48 AM
स्किन की खोई हुई चमक सिर्फ 15 मिनट में वापिस दिलाएगा यह घरेलू नुस्खा

हर मौसम में स्किन से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्किन पर डेड स्किन जमा होने से, तेज धूप के कारण टैनिंग की परेशानी होने से त्वचा डल व ड्राई नजर आने लगती है। इससे छुटकारा पाने के लिए स्किन को स्क्रबिंग की जरूरत पड़ती है। तो चलिए आज हम आपको एक घरेलू नुस्खा बताते हैं। इसकी मदद से सिर्फ 15 मिनट में आप पूरे शरीर की आसानी से स्क्रबिंग कर सकते हैं। इससे त्वचा को गहराई से पोषण मिलने से साथ डेड स्किन सैल्स रिपेयर होंगे। ऐसे में स्किन से जुड़ी परेशानियां दूर होकर साफ, निखरी, मुलायम व जवां स्किन मिलने में मदद मिलेगी। 

इस ब्यूटी सीक्रेट को करें ट्राई-

स्किन पर जमा मृत कोशिकाओं को साफ करके नई त्वचा लाने के लिए आप नींबू व चीनी का स्क्रब लगा सकती है। इससे त्वचा की गहराई से सफाई होने के साथ दाग-धब्बे, झाइयां, झुर्रियों, डार्क सर्कल की परेशानी दूर होगी। ऐसे में साफ, निखरा, मुलायम व जवां चेहरा मिलेगा। 

PunjabKesari

इस्तेमाल करने का तरीका-

- इसके लिए एक कटोरी में 4 छोटे चम्मच चीनी और दूसरी कटोरी में 2 बड़े चम्मच नींबू का रस लें।
- फिर नींबू के छिलके पर पहले नींबू का रस फिर चीनी लगाकर हल्के हाथों से चेहरे की स्क्रबिंग करें। 
- आप इसे गर्दन, हाथ-पैर आदि जगह पर भी लगा सकती है। 

टिप- अगर आपको इसे लगाने से जलन व खुजली हो तो नींबू के रस में थोड़ा सा गुलाब जल मिला लें। 

स्क्रबिंग के बाद करें ये काम-

- स्क्रबिंग के 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से नहा कर शरीर को कॉटन के कपड़े से पोंछ लें। 
- बाद में बॉडी पर लोशन लगाकर उसे मॉइश्चराइज करें। असल में, स्क्रबिंग के बाद स्किन सॉफ्ट होने के साथ स्किन पोर्स खुल जाते हैं। ऐसे में इसपर क्रीम जरूर लगाएं। 
- लोशन स्किन के अंदर से अच्छे से पहुंचता है। ऐसे में लंबे समय तक नमी बरकरार रखने में मदद मिलती है। इस तरह ड्राई स्किन की परेशानी दूर होगी। 
- इस बात खास ख्याल रखें कि इसे नहाने के तुरंत बाद ही लगाएं। असल में, इसे नहाने से देरी पर लगाने से स्किन ड्राई हो जाएगी। ऐसे में मॉश्चराइजर अच्छे से अपना काम नहीं कर पाएगी। 

PunjabKesari

स्क्रबिंग करने के फायदे-

1. नींबू में एंटी-बैक्टीरिल, एंटी-वायरल गुण होने से स्किन को गहराई से पोषण मिलेगा। 
2. स्क्रबिंग करने से डेड स्किन सेल्स साफ होकर त्वचा साफ, निखरी, सुंदर, मुलायम व जवां नजर आती है। 
3. दोनों चीजों घरेलू होने से किसी भी तरह का कोई साइड इफेक्ट होने का खतरा नहीं होगा। 
4. स्किन पर जमा एक्सट्रा ऑयल साफ होकर चेहरा साफ, सुंदर, फ्रेश व खिला-खिला नजर आएगा। 
5. दाग-धब्बे, पिंपल्स, झाइयां, काले घेरे, टैनिंग की परेशानी दूर होकर स्किन साफ, मुलायम और ग्लोइंग बनती है। 

नोट- अच्छा रिजल्ट पाने के लिए हफ्ते में 1 बार सिर्फ 15 मिनट के लिए स्क्रबिंग जरूर करें। 

Related News