23 DECMONDAY2024 1:17:59 PM
Nari

Zoom एप पर गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, कहा- नही है सुरक्षित सावधानी से करें..

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 16 Apr, 2020 05:13 PM
Zoom एप पर गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, कहा- नही है सुरक्षित सावधानी से करें..

कोरोनावायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया ताकि कोरोना का संक्रमण जल्द से जल्द खत्म हो सके ऐसे में लोग घर बैठे एक दूसरे को देखने के लिए व एक दूसरे से बातें करने के लिए जूम एप का इस्तेमाल कर रहे हैं। मानो ये एप लोगों की पहली पंसद बन रहा हो अब ऐसे में ये एप स्कूलों द्वारा बच्चों को पढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने Zoom एप के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में ये कहा गया है कि ये एप सुरक्षित नही है और लोग इसका इस्तेमाल सावधानी से करे। 

PunjabKesari

खबरों की माने तो इस एप से पिछले दिनो डाटा लीक्स की खबरें सामने आ रही थी जिसके बाद गृह मंत्रालय के साइबर को-ओरडिनेशन सेंटर द्वारा ये एडवाइजरी जारी की गई है। 

हालाकि इस एप को इस्तेमाल करने से तो मना नही किया गया है बल्कि यूजर्स को एहतियात बरतने के लिए कुछ निर्देश दिए है, इस एप के जरिए वीडियो कांफ्रेंस में एक अनवांछित एंट्री हो रही है जिससे डाटा लीक होने की संभावना है इसलिए उन्होंने कुछ सेटिंग्स बदलने का निर्देश दिए है। 

 

ज़ूम पर बात करने के लिए गृह मंत्रालय ने ये सुझाव दिए हैं, जिनका पालन कर सतर्कता बरती जा सकती है:

1. हर मीटिंग के लिए नई यूजर आईडी, पासवर्ड का इस्तेमाल करें.

2.वेटिंग रूम को एनेबल करें, ताकि कोई भी यूजर तभी कॉल में शामिल हो सके जब कॉन्फ्रेंस करने वाला अनुमति दे.

3.ज्वाइन ऑप्शन को डिसऐबल कर दें.

4..स्क्रीन शेयरिंग का ऑप्शन सिर्फ होस्ट के पास रखें.

5.किसी व्यक्ति के लिए रिज्वाइन का ऑप्शन बंद रखें.

6. फाइल ट्रांसफर के ऑप्शन का कम से कम इस्तेमाल करें.

7.वीडियो कांफ्रेंस होस्ट करने से पहले होस्ट फीचर को डिसेबल करने के लिए कहा गया है।

8. जब सभी पार्टिशिपेंट्स ज्वॉइन कर लेते हैं तो मीटिंग को लॉक करने की सलाह दी गई है।

9. रिमूव्ड पार्टिशिपेन्ट्स को दोबारा ज्वॉइन करने की परमिशन नहीं देने के लिए कहा गया है

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से इस एप के जरिए डाटा लीक्स की कई खबरे सामने आ चुकी है इसलिए लोगों के लिए गृह मंत्रालय ने ये एडवाइजरी जारी का गई है।

Related News