26 APRFRIDAY2024 9:00:20 PM
Nari

Papasan Chair के लिए कुशन के डिजाइन भी हो खास

  • Edited By Priya verma,
  • Updated: 25 Jul, 2018 03:17 PM
Papasan Chair के लिए कुशन के डिजाइन भी हो खास

घर का इंटीरियर खूबसूरत होने के साथ-साथ कंफर्टेबल होना भी बहुत जरूरी है। जब हम फर्नीचर खरीदते हैं तो इसका चुनाव करते समय स्पेस का खास ख्याल रखा जाता है। कमरे में बैड के साथ अगर आरामदायक कुर्सी रखी जाए तो अच्छा रहता है। कुर्सी में भी बहुत सारे डिजाइन्स और वेरायटी आसानी से मिल जाती है लेकिन मुश्किल होता है इसका चुनाव करना। वैसे आराम का ध्यान रखते हुए Papasan Chair को लोग आजकल ज्यादा पसंद कर रहे हैं। 


राउड शेप की इस कुर्सी को आप घर के किसी भी कोने और कमरे में रख सकते हैं। यह लकड़ी, बैंत, बैंबू, प्लास्टिक के अलावा स्टिल और लोहे की भी हो सकती है। इसे कंफर्टेबल बनाने के लिए कुशन का इस्तेमाल किया जाता है। आप वॉल कलर या फिर इंटीरियर के साथ मैच करते रंग के Papasan Chair cushion का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे घर और भी ज्यादा खूबसूरत लगने लगता है। आपके घर में भी इस तरह की कुर्सी है तो इस पर आप कुशन के अलग-अलग डिजाइन्स के कुशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

 

PunjabKesari

PunjabKesari

 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News