22 DECSUNDAY2024 10:17:52 PM
Nari

मेट गाला 2021: हॉलीवुड सितारों का अतरंगी लुक, कोई बनी 'घोड़ा' तो किसी ने दिखाए आर्मपीट

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 15 Sep, 2021 11:26 AM
मेट गाला 2021: हॉलीवुड सितारों का अतरंगी लुक, कोई बनी 'घोड़ा' तो किसी ने दिखाए आर्मपीट

मेट गाला (Met Gala) दुनिया का सबसे बड़ा फैशन इवेंट माना जाता है, जहां हॉलीवुड सितारें अजीबो-गरीब लुक में रेड कार्पेट पर शिरकत करते हैं। यह इवेंट न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित किया जाता है, जिसमें म्यूजिक, फैशन और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की मशहूर हस्त‍ियां शामिल होती है। इस साल भी जहां कुछ सितारों ने अपने फैशन के जलवे बिखरे तो वहीं कुछ अपनी अजीबो गरीब ड्रैस को लेकर ट्रोल हुए। चलिए आपको दिखाते हैं मेट गाला 2021 की सबसे अजीबो-गरीब ड्रैसेज...

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

गायिका किम पेट्रास ने डिजाइनर कोलिना स्ट्राडा की ड्रैस पहनी थी जो “हॉर्स गर्ल” से प्रेरित थी लेकिन वो इस ड्रैस में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाईं।

PunjabKesari

GOT स्टार मैसी विलियम्स एक ऑल-ब्लैक आउटफिट में पहुंचीं

PunjabKesari

मॉडल Natalia Bryant ने रेड कार्पेट के लिए अंडे के आकार सेक्विन ड्रैस चुनी, जिसे उन्होंने सनकी कॉनर इवेस क्रिएशन से लिया था। 60 के दशक की इस ड्रैस को लैवेंडर प्लेटफॉर्म हील्स और एक बफैंट के साथ एक्सेसराइज़ किया।

PunjabKesari

क्रिस्टोफर जॉन रोजर्स की ड्रैस और क्रिश्चियन लुबोटिन शूज में जॉर्डन अलेक्जेंडर।

PunjabKesari

इरीना शायक (Irina Shayk) ने कलरफुल फ्लोरल एम्ब्रायडरी के साथ सुंदर, न्यूड इफेक्ट वाला गाउन पहना था, जिसके साथ उन्होंने बेज हील्स वियर की थी।

PunjabKesari

तोमी अडेमी (Tomi Adeyemi) और गिवोन (Giveon) ने भी अजीबो-गरीब कपड़ों में शिरकत की।

PunjabKesari

वेरा वैंग (Vera Wang) भी इस दौरान अजीबो-गरीब व्हाइट एंड ब्लैक कलर की ड्रैस में दिखीं।

PunjabKesari

शिट्स क्रीक स्टार डैन लेवी अपनी ओटीटी पोशाक के साथ शिरकत की, जिसपर Map बना हुआ था।

PunjabKesari

सिंगर मैडोना की बेटी लौर्डेस लियोन (Lourdes Leon) पिंक ब्रालेट-स्कर्ट में जलवे बिखेरे तो वहीं आर्मपिट हेयर फ्लॉन्ट करके वो चर्चा का विषय भी बनी रहीं।

PunjabKesari

डेमोक्रेटिक कांग्रेसवुमन कैरोलिन बी मैलोनी ने अपनी ड्रैस के जरिए एक स्पष्ट संदेश दिया। न्यूयॉर्क की प्रतिनिधि कैरोलिन ने सफेद, बैंगनी और गोल्ड रंग की ड्रैस पहनी थी, जिसपर बोल्ड अक्षरों में लिखा - "महिलाओं के लिए समान अधिकार"। उन्होंने एक क्लच भी पकड़ा हुआ था, जिसमें लिखा था "era yes", जो समान अधिकार संशोधन के प्रमाणीकरण की वकालत करता है।

PunjabKesari

एसएनएल स्टार पीट डेविडसन थॉम ब्राउन ने कोट के साथ शॉट पहनकर पहुंचे।

PunjabKesari

किम कार्दशियन कान्ये वेस्ट स्टाइल में पूरे चेहरे से ढके आउटफिट के साथ

PunjabKesari

Related News