05 DECFRIDAY2025 2:19:49 PM
Nari

Big Boss 13 फेम Himanshi Khurana का जबरदस्त Transformation, देखने वाले पहचान नहीं पा रहे!

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 12 Jul, 2025 05:46 PM
Big Boss 13 फेम Himanshi Khurana का जबरदस्त Transformation, देखने वाले पहचान नहीं पा रहे!

नारी डेस्कः बिग बॉस 13 फेम एक्ट्रेस हिमांशी खुराना भी नजर आई थी इसी एपिसोड में शहनाज गिल भी थीं। दोनों पंजाब से ताल्लुक रखती हैं और दोनों ही जब शो में नजर आई थी चब्बी चब्बी गर्ल थी लेकिन कोरोना काल में शहनाज गिल ने ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन दिखाया था कि हर कोई देखकर हैरान रह गया था लेकिन अब जब आप हिमांशी खुराना का ट्रांसफॉर्मेशन देखेंगे एक बार तो आपको अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होगा। 
PunjabKesari

जी हां, हाल ही एक्ट्रेस हिमांशी खुराना ने अपनी एक वीडियो शेयर की हैं जिसमें वह अपनी पूरी डाइट रूटीन बताती दिख रही हैं। हिमांशी ने बताया कि वह खाने में सिर्फ 1191 यानि करीब 1200 कैलोरी लेती हैं। चलिए आपको बताते हैं कि हिमांशी खुराना क्या ले रही हैं अपने वजन घटाने वाले डाइट प्लान में। 

हिमांशी खुराना ने बताया डाइट प्लान

पंजाब की ऐश्वर्या के नाम से मशहूर एक्ट्रेस हिमांशी खुराना ने खुद का एक वीडियो शेयर किया और बताया कि उन्हें कुछ खाने की क्रेविंग होती हैं तो वह एक मोरिंगा टैबलेट ले लेती हैं। सुबह उठने पर सबसे पहले पानी पीती हैं और फिर नाश्ते में 479 कैलोरी लेती हैं, जिसमें पोहा, नट्स, नींबू पानी, कॉपी जैसी डाइट शामिल होती है जबकि दिन के खाने वह वह सिंपल फूड दाल, रोटी, सलाद और थोड़े से चावल खाती हैं। एक्सरसाइज के साथ-साथ वह खाने पीने पर खास ध्यान देती हैं। शाम के समय वह नाश्ते में भुने मखाने और चाय पीती हैं जबकि 7-8 बजे वह डिनर में हिमांशी खिचड़ी खाती हैं। 
PunjabKesari

कौन हैं हिमांशी खुराना?

जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दें कि हिमांशी खुराना पंजाबी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हैं, जिन्हें पंजाब की ऐश्वर्या के नाम से जाना जाता है। वह कई हिंदी म्यूजिक एलबम में भी काम कर चुकी हैं। देशभर में वह लोगों की नजरों में तब आई जब वह बिग बॉस के सीजन 13 में दिखीं। बिग बॉस में एक्ट्रेस का रिश्ता असीम रियाज के साथ जुड़ा था हालांकि अब दोनों साथ में नहीं हैं।
PunjabKesari

हिमांशी खुराना, बादशाह, जस्सी गिल समेत अन्य हिट कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं। हिमांशी का विवाद शहनाज गिल के साथ भी रहा था। दोनों की सोशल मीडिया लड़ाई ने काफी कंट्रोवर्सी क्रिएट की थी। 
 

Related News