दुनियाभर में कोरोना वायरस के कहर ने लोगों में हफरा-तफरी मचाई हुई है। सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि कई कलाकार भी इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इसी बीच अब खबर सामने आई है कि पंजाबी एक्ट्रेस और बिग बाॅस की कंटेस्टेंट रह चुकी हिमांशी खुराना कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है।
इस बात की जानकारी हिमांशी ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। हिमांशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर लिखा, 'मैं आप सभी को सूचित करना चाहती हूं कि पूरी सावधानी बरतने के बाद भी मैं कोविड-19 से संक्रमित हो गई हूं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मैंने किसनों के किए विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। उस क्षेत्र में काफी भीड़ थी, इसलिए मैंने सोचा कि आज शाम को अपने शूट के लिए जाने से पहले टेस्ट करवाऊं।'
View this post on Instagram 🙏🙏 A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on Sep 26, 2020 at 11:18pm PDT
🙏🙏
A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on Sep 26, 2020 at 11:18pm PDT
हिमांशी आगे कहती हैं, 'मैं उन लोगों को सूचित करनी चाहती थी जो मेरे संपर्क में आए हैं ताकि वे अपना टेस्ट करवा सके और कृपया विरोध प्रदर्शन में सावधानी बरतें। विरोध कर रहे सभी लोगों से मेरा अनुरोध है कि हम यह न भूलें कि हम महामारी से गुजर रहे हैं इसलिए कृपया अपना ध्यान रखें।'
Subscribe to our email newsletter today to receive updates on the latest news!
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें ।