एक्ट्रेस कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने से पहले बीएमसी ने पाली हिल में स्थित उनके ऑफिस को तोड़ना शुरू कर दिया है। बीएमसी की तरफ से उनके ऑफिस पर अवैध निर्माण को गिराने का नया नोटिस लगाया गया। इसी बीच बड़ी खबर आ रही है कि बाॅम्बे हाईकोर्ट ने बीएमसी को 30 सितंबर तक कंगना के ऑफिस को ना तोड़ने का आदेश दिया है।
खबरों की मानें तो कंगना की तरफ से तोड़फोड़ के खिलाफ बाॅम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। कंगना की याचिका पर आज दोपहर 12:30 बजे हाईकोर्ट में सुनवाई की जाएगी। तब तक बाॅम्बे हाईकोर्ट ने तोड़फोड़ पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई को अवैध बताया है।
बाॅम्बे हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद कंगना ने भी ट्वीट कर लिखा, 'सरकार ने 30 सितंबर तक कोविड-19 के चलते किसी भी तरह की तोड़फोड़ पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब बॉलीवुड की नज़र में यह फासीवाद जैसा दिखता है।'
वहीं बीएमसी के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि कंगना को 24 घंटे का समय दिया गया था लेकिन इस मामले में एक्ट्रेस का कोई जवाब नहीं आया। खबरों की मानें तो कंगना के वकील ने सात दिन का समय मांगा था। हालांकि बीएमसी ने उन्हें समय ना देते हुए बिना देरी किए एक्शन लिया।