22 NOVFRIDAY2024 12:46:50 PM
Nari

मेहंदी का तेल आपको देगा काले-घने बाल, जानें कैसे करें इस्तेमाल

  • Edited By palak,
  • Updated: 12 May, 2024 10:37 AM
मेहंदी का तेल आपको देगा काले-घने बाल, जानें कैसे करें इस्तेमाल

मेंहदी का इस्तेमाल तो आप सब ने बहुत बार किया होगा लेकिन क्या आपने कभी मेहंदी के तेल का इस्तेमाल किया है? ये तेल हमारे बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ये तेल स्कैल्प को पोषण देने के साथ ब्लड सर्कुलेशन को तेज करने में मददगार है। सिर्फ यही नहीं बल्कि ये बालों से जुड़ी कई परेशानियों को खत्म करने में भी मदद करता है। अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो ये आपके बालों को चिकना और रेशमी बनाने में भी मदद करता है। ये बालों को सफेद से काला करने में भी काफी मददगार होता है। चलिए हम आपको मेहंदी के तेल के अन्य फायदों के बारे में विस्तार से बताते हैं जिसे जानकर आप आज से ही इसका इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे। 

PunjabKesari

1. बालों को काला करने में मददगार

बालों को काला करने में मेहंदी का तेल बहुत फायदेमंद है। ये ओमेगा-3 और ओमेगा-6 से भरपूर है जो बालों को काला करने में मददगार है। इसके अलावा ये ब्लड सर्कुलेशन को तेज करती है और स्कैल्प तक पोषण पहुंचाती है। इससे बाल अंदर से काले रहते हैं और इनकी रंगत बेहतर होती है।

2. एंटीबैक्टीरियल है मेहंदी का तेल

PunjabKesari

मेहंदी का तेल एंटीबैक्टीरियल है जो कि स्कैल्प को साफ करने में मददगार है। ये स्कैल्प में एक्ने को कम करता है और इसकी सफाई में मददगार है। इससे सिर में खुजली और खुश्की की समस्या नहीं होती है और पूरा स्कैल्प साफ रहता है। इससे कोलेजन बढ़ता, बाल डैमेज नहीं होते और फिर बालों की समस्या में कमी आती है। 

बालों में कैसे लगाएं मेहंदी का तेल

PunjabKesari

मेहंदी का तेल मिनोक्सिडिल से भरपूर है जो बाल बढ़ाने में मददगार है।  इससे सिर की त्वचा में खुजली कम होती है। तो, रोजमेरी तेल की कुछ बूंदें जैतून या नारियल तेल के साथ मिलाएं और इसे अपने सिर पर लगाएं। इसे शैम्पू से धोने से पहले कम से कम 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इस तरह आप हफ्ते में 3 दिन इसका इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि बालों की रंगत बदल सकता है।

Related News