23 DECMONDAY2024 11:12:51 AM
Nari

दुनिया को अलविदा कह गए  'गली बॉय' फेम रैपर Tod Fod, रणवीर सिंह का टूटा दिल

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 22 Mar, 2022 10:35 AM
दुनिया को अलविदा कह गए  'गली बॉय' फेम रैपर Tod Fod, रणवीर सिंह का टूटा दिल

बॉलीवुड जगत से एक और दुखद भरी खबर सामने आई है। 'गली बॉय' फेम रैपर धर्मेश परमार उर्फ एमसी तोड़ फोड़ का 24 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन के खबर मिलने के बाद  रणवीर सिंह काफी दुखी है। 

PunjabKesari

धर्मेश की मौत की जानकारी उनके बैंड 'स्वदेशी मूवमेंट' ने सोशल मीड‍िया पर दी थी। उन्होंने एमसी तोड़ फोड़ को श्रद्धांजल‍ि देते हुए लिखा- 'कभी सोचूं कहीं चले जाने की  दूर...कोई ठ‍िकाने बस जाऊं जो ना हो ज्यादा मशहूर... जहां ले जाती रहे मन को भाए वो मैं करूं ... ऐसे जीना रहना... क‍िया मैंने यहीं से शुरू- Todfod.' । 

PunjabKesari
इसके बाद रणवीर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में रैपर की तस्वीर शेयर कर टूटे हुए दिल का इमोजी बनाया। वहीं एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी इंस्टाग्राम पर धर्मेश की तस्वीर शेयर की और साथ ही उनके साथ हुई बातचीत का एक स्क्रीनशॉट भी लगाया है। 

PunjabKesari
धर्मेश पॉपुलर स्ट्रीट रैपर थे जिन्हें उनके गुजराती लिर‍िक्स के लिए पहचाना जाता है, वे एमसी तोड़ फोड़ के नाम से पॉपुलर थे। उन्हाेंने  'गली बॉय' गली बॉय में अपने एक साउंड ट्रैक इंड‍िया 91 से बॉलीवुड में भी जगह बनाई थी।  सोमवार को धर्मेश का अंत‍िम संस्कार किया गया। 

Related News