03 NOVSUNDAY2024 1:03:26 AM
Nari

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने उठाया बड़ा कदम, वाजिब कीमतों पर दे रही है ऑक्सीजन सिलेंडर

  • Edited By Anu Malhotra,
  • Updated: 13 May, 2021 06:48 PM
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने उठाया बड़ा कदम, वाजिब कीमतों पर दे रही है ऑक्सीजन सिलेंडर

कोरोना की दूसरी लहर से हर दिन लाखों की तदाद में लोग इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं जिस वजह से देश के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत देखी गई, इस वजह से अब तक हज़ारों लोग बिना ऑक्सीजन के ही अपनी जान गंवा बैठे वहीं अब इस समस्या को दूर करने के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी एरिया में आइसोलेशन  में रह रहे लोगों मे एक बड़ा कदम उठाया है। 


दरअसल, अथॉरिटी अब ऑक्सीजन सिलेंडर किराए पर देगी। इसके लिए चार जगह सेंटर खोले गए हैं। ये सिलेंडर मरीजों के तीमरदारों को दिए जा रहे हैं।


किराये पर ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए मरीज के तीमरदार को आधार कार्ड की कॉपी, डाक्टर का पर्चा, डॉक्टर की दी गई ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवेल रिपोर्ट और कोरोना टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी. अगर तीमरदार को अपने मरीज के लिए छोटा आक्सीजन सिलेंडर चाहिए तो उसके लिए 2500 रुपए सिक्योरिटी जमा करानी होगी। वहीं ऑक्सीजन रिफिलिंग के लिए 200 रुपये अलग से देने होंगे।
 

PunjabKesari


बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए 7500 रुपए सिक्योरिटी देनी होगी और रिफिलिंग के लिए 500 रुपए देने होंगे। खाली सिलेंडर जमा कराने पर सिक्योरिटी मनी वापस कर दी जाएगी। ऑक्सीजन सिलंडर के बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए मरीजों के तीमरदार ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की हेल्पलाइन नंबर 0120-2336046, 47, 48, 49 और व्हाटसअप नंबर 8800203912 पर मैसेज और कॉल कर सकते हैं।


CEO रितु माहेश्वरी के मुताबिक सिलेंडर वितरण के लिए नोएडा में 10 केंद्र बनाए गए हैं। सिलिंडरों की रिफिलिंग सेक्टर-93 बी के सामुदायिक केंद्र में हो रही है। आरडब्ल्यूए और एओए की ओर से संचालित आइसोलेशन सेंटर को एक तय प्रारूप पर ऑक्सीजन रिफिल के लिए आवेदन करना होता है। खाली सिलिंडर जमा करने का वक्त सोमवार से शनिवार शाम 3 से 6 बजे तक का रखा गया है। भरे हुए रिफिल सिलिंडर का वितरण सोमवार से शनिवार सुबह 8 से 11 बजे तक किया जाता है।
 

इन 10 जगहों पर मिल रही है ऑक्सीजन
 

सामुदायिक केंद्र, शहदरा: धमेंद्र सिंह कुशवाहा-9205691592
 

सामुदायिक केंद्र, सेक्टर-135: भगवत भाटी-9971732652
 

सामुदायिक केंद्र, झुंडपुरा: राहुल-8076645695
 

सामुदायिक केंद्र, मोरना: शेखर चौहान-7042978910
 

सामुदायिक केंद्र, होशियारपुर: सुभाष चंद्र-9818156025
 

सामुदायिक केंद्र, सेक्टर-62: सौरभ-9999997419
 

स्टोर नियम मानस अस्पताल, सेक्टर-34: हिमांक कटारिया-9990111467
 

सामुदायिक केंद्र, पर्थला खंजरपुर: एसबी मौर्य-9582798364
 

सामुदायिक केंद्र, ककराला ख्वासपुर: एसबी मौर्य-9582798364
 

सामुदायिक केंद्र, झट्टा: स्वदेश रंजन-9205691412
 

Related News