22 DECSUNDAY2024 11:48:13 AM
Nari

सोने-चांदी के दाम में आई भारी गिरावट, जानिए आज के भाव

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 28 Nov, 2020 01:57 PM
सोने-चांदी के दाम में आई भारी गिरावट, जानिए आज के भाव

दिवाली के त्योहार के बाद शादियों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में सोने-चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट हो रही है। खबरों के मुताबिक, साल 2021 में फरवरी औक मार्च तक सोने-चांदी की कीमतें और भी कम हो सकती हैं। शनिवार यानि 28 अगस्त को सोने के भाव में लगातार गिरावट देख गई है। 

PunjabKesari

सोने के भाव में आई गिरावट

आज 24 ग्राम सोने का भाव 10 रुपये कम होकर 48,660 रुपये हो गया है जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 47,660 रुपये से कम होकर 47,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी का भाव शनिवार को 400 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ता होकर 59,200 रुपये पर आ गया है। 

PunjabKesari

ग्लोबल मार्केट में सोने के भाव

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो वहां सोने का भाव में थोड़ी 1,810 डॉलर प्रति औंस के साथ बढ़ोतरी देखने को मिली है। जबकि चांदी 23.29 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है। वहीं न्यूयार्क में सोने के भाव 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,814.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए हैं। 

PunjabKesari

आगे गिर सकते हैं सोने के भाव

खबरों के मुताबिक, शेयर बाजार में गिरावट कोरोना की वजह से देखने को मिल रही है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि भविष्य में सोने की कीमतें और भी कम हो सकती है। हालांकि इसके बावजूद भी लोग सोने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।

Related News