26 DECTHURSDAY2024 3:41:57 PM
Nari

ब्राइड्स पर चढ़ा Shimmer Lehengas का क्रेज, देखिए लेटेस्ट डिजाइन्स

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 23 Jan, 2020 01:07 PM
ब्राइड्स पर चढ़ा Shimmer Lehengas का क्रेज, देखिए लेटेस्ट डिजाइन्स

दुल्हन शादी के लिए सेंटर ऑफ अट्रैक्शन होती है, जिसपर हर किसी की नजरें इस पर ही टिकी होती हैं। ऐसे में उसके लहंगे से लेकर ज्वैलरी तक सबकुछ खास होना तो बनता है।

PunjabKesari

बात अगर लहंगों की करें तो मार्कीट में नई-नई वैरायटी के लहंगे देखने को मिलते हैं लेकिन इन दिनों ब्राइड्स में शिमर लहंगों (Shimmer Lehengas) का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है। यही नहीं, अगर आप अपनी बेस्टी या बहन की शादी अटैंड करने वाली हैं तो भी आप इन शिमरी लहंगों को वियर कर सकती हैं।

PunjabKesari

चलिए हम आपको कुछ स्पार्कलिंग शिमरी लहंगे दिखाते हैं, जिनसे आप भी अपने वेडिंग फंक्शन के लिए इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

PunjabKesari

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान, हिना खान और जान्हवी कपूर की तरह ट्राी करें गोल्डन शिमरी लहंगा।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

मलाइका अरोड़ा का यह मल्टी कलर शिमरी लहंगा भी ब्राइड्स या उसकी बहन व सहेलियों के लिए बेस्ट है।

PunjabKesari

आप एक्ट्रेस कियारा अडवाणी की तरह फर्ल वाले ब्लाउज के साथ शिमरी लहंगा भी ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

मेहंगी या संगीत फंक्शन के लिए आप यैलो कलर का शिमरी लहंगा भी चुन सकती हैं, जो आपकी लुक में चार चांद लगा देगा।

PunjabKesari

फ्रेंड या बहन की शादी है तो आप इस तरह मल्टीकलर कलर लहंगा भी चूज कर सकती हैं।

PunjabKesari

आइवरी ब्लू कलर का यह लहंगा भी आपकी लुक में चार चांद लगा देगा।

PunjabKesari

अदिति राव हैदरी या यह मिरर वर्क लहंगा भी आपके वेडिंग सीजन के लिए बेस्ट है।

PunjabKesari

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News