22 DECSUNDAY2024 12:54:06 PM
Nari

This Or That: तापसी की तरह एक ही ड्रैस को दें डबल ट्विस्ट

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 25 Feb, 2020 06:11 PM
This Or That: तापसी की तरह एक ही ड्रैस को दें डबल ट्विस्ट

अक्सर लोग एक ही ड्रैस को दोबारा पहनने से कतराती हैं, खासकर लड़कियां। मगर, आप अपनी पुरानी ड्रैस को भी रिपिट कर सकती हैं लेकिन डिफरेंट स्टाइल से। अपनी फिल्म 'थप्पड़' की प्रोमोशन में बिजी तापसी आए दिन एक से बढ़कर एक ड्रैस में दिखाई दे रही हैं।

PunjabKesari

इतना ही नहीं, तापसी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ही ड्रैस को दो तरीकों से वियर कर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। तो अगर आप अपनी ड्रैस को दोबारा रिपिट करने में हिचकिचाती हैं तो तापसी से आइडिया लेकर कूल दिख सकती हैं।

PunjabKesari

चलिए आपको दिखाते हैं तापसी कुछ ड्रैस, जिन्हें वो दो अलग-अलग तीरकों से वियर कर चुकी हैं।

इस फ्लोरल जैकेट को तापसी ने दो अलग तरीकों से पहना है। आप इसे जैकेट व शॉर्ट ड्रैस दोनों तरह से स्टाइल कर सकते हैं।

तापसी की तरह आप इस फुल लेंथ जैकेट को दो तरह से वियर कर सकती हैं।

PunjabKesari

एक आप सोच सकती हैं कि ब्लाऊज को आप इस तरह भी वियर कर सकती हैं। तापसी की तरह आप भी एक ही ड्रैस से ट्रैडिशनल व वैस्ट्रस तड़का लगा सकती हैं।

PunjabKesari

तापसी ने ब्लैक लाइन्स वाली ड्रैस को दो अलग-अलग तरीकों से वियर किया है। आप भी उनसे आइडिया ले सकते हैं।

PunjabKesari

तापसी की तरह चैक ड्रैस को भी दें डबल ट्विस्ट

PunjabKesari

इन दोनों ड्रैसेज को आप बिना जैकेट पहनकर भी स्टाइलिश दिख सकती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News