17 DECTUESDAY2024 4:16:53 PM
Nari

Fuller Lips लुक पाने के लिए लिप लाइनर के आसान Hacks

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 17 Dec, 2024 01:32 PM
Fuller Lips लुक पाने के लिए लिप लाइनर के आसान Hacks

नारी डेस्क: अगर आप बिना फिलर्स के अपने होठों को फुल और प्लम्प दिखाना चाहती हैं, तो लिप लाइनर के कुछ खास हैक्स को अपनाकर आप यह लुक पा सकती हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि लिप लाइनर के जरिए आप कैसे अपने होठों को और भी आकर्षक और भरा हुआ बना सकती हैं।

ओवरलाइनिंग का तरीका अपनाएं

अगर आप अपने होठों को प्राकृतिक रूप से ज्यादा फुल दिखाना चाहती हैं, तो लिप लाइनर का हल्का गहरा शेड चुनें और ओवरलाइनिंग करें। ध्यान रहे कि इसे अधिक न करें, क्योंकि ज्यादा ओवरलाइनिंग से होंठ बहुत ज़्यादा अस्वाभाविक दिख सकते हैं। आप केवल क्यूपिड बो और निचले होंठ की सीमाओं के पास हल्की ओवरलाइनिंग करें, और फिर इसे नेचुरल लिप लाइन के साथ मिक्स करें। इससे आपके होठ अधिक स्वाभाविक और आकर्षक नजर आएंगे।

PunjabKesari

 होठों की कंटूरिंग करें

मेकअप में कंटूरिंग का उपयोग चेहरे के आकर्षण को बढ़ाने के लिए किया जाता है, लेकिन यह लिप्स पर भी शानदार काम करता है। लिप लाइनर से अपने होठों को अच्छे से लाइन करें, और फिर निचले होंठ के बीच में हल्का सा ब्रॉन्ज़र या कंटूर पाउडर लगाएं। यह शैडो आपके होठों को और भी मोटा और भरा हुआ बना देता है।

 निचले होठों पर ज्यादा ध्यान दें

अगर आप अपने निचले होठों को ज्यादा फुल और मोटा दिखाना चाहती हैं, तो निचले होंठ के किनारे पर थोड़ा ज्यादा लिप लाइनर लगाएं और इसे अच्छे से ब्लेंड करें। क्योंकि अधिकांश लोगों का निचला होंठ स्वाभाविक रूप से बड़ा होता है, इस तकनीक से आपका लुक और भी आकर्षक लगेगा और होठ फुलर दिखेंगे।

PunjabKesari

 लिप लाइनर को सही तरीके से ब्लेंड करें

होंठों को फुलर दिखाने के लिए लिप लाइनर की हार्श और कड़ी लाइन से बचें। लाइनर को लगाते समय ध्यान रखें कि आप उसे अच्छे से ब्लेंड करें ताकि हार्श लाइनें न दिखें। आप इसे अपनी उंगली या ब्रश से हल्के से ब्लेंड कर सकती हैं। इससे आपके होठ और भी खूबसूरत और प्राकृतिक दिखाई देंगे।

 लिप ग्लॉस का इस्तेमाल करें

लिप ग्लॉस का इस्तेमाल करने से आपके होठ और भी आकर्षक और शाइनी लगते हैं। हल्के शेड्स का ग्लॉस लिप्स पर लगाएं, यह उन्हें और भी ज्यादा फुल और प्लम्प बना देता है। ग्लॉस लगाने से आपका लुक और भी खूबसूरत और आकर्षक नजर आता है।

PunjabKesari

इन सरल और आसान लिप लाइनर हैक्स को फॉलो करके आप बिना फिलर्स के भी अपने होठों को सुंदर और फुलर बना सकती हैं। यह तरीके न केवल आपके लुक को बेहतरीन बनाएंगे बल्कि आपका आत्मविश्वास भी बढ़ाएंगे।
 
 

Related News