23 DECMONDAY2024 4:18:04 AM
Nari

फरदीन खान का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन, बोले- 18 किलो कम किया वजन

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 09 Dec, 2020 03:21 PM
फरदीन खान का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन, बोले- 18 किलो कम किया वजन

बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं। पिछले कुछ समय से फिल्मी दुनिया से दूर फरदीन खान की लुक में काफी बदलाव आ गया है। बीते कुछ दिनों पहले फरदीन खान की बाॅडी ट्रांसफाॅर्मेशन की कुछ तस्वीरें सामने आई थी।  जिसे देखकर हर कोई चौंक गया था। वहीं अब फरदीन खान ने अपनी ट्रांसफाॅर्मेशन को लेकर खुलासा करते हुए बताया है कि किस तरह उन्होंने अपना वजन कम किया है।

PunjabKesari

6 महीने में एक्टर ने कम किया 18 किलो वजन 

एक्टर को उनके बढ़े वजन के कारण काफी ट्रोल किया जाता था। वहीं अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में फरदीन ने बताया, 'मैंने अपना 18 किलो वजन 6 महीेने में कम किया है। फिट होने के लिए मैंने हेल्दी फूड के साथ वर्कआउट किया। अपने इस लुक से मैं काफी खुश हूं। अब मैं 30 का महसूस कर रहा हूं।' 

PunjabKesari

फरदीन खान ने आगे बताया, 'मैं कभी लंदन तो कभी मुंबई में रहा हूं। लेकिन ज्यादातर समय मेरे लंदन में बीता है। फिजिकली मैं 25 का महसूस करना चाहता था। क्योंकि आप जैसे बड़े होते जाते हैं बाॅडी का डाउनफाॅल होता रहता है।' आपको बता दें कि इससे पहले साल 2016 में एक्टर की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें उनका वजन काफी ज्यादा बढ़ा हुआ था। जिसके बाद लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल भी किया था। 

PunjabKesari

वहीं अगर बात करें फरदीन खान के फिल्मी करियर की तो आखिरी बार एक्टर साल 2010 में आई फिल्म 'दूल्हा मिल गया' में नजर आए थे। जिसके बाद एक्टर ने फिल्मों से दूरी बना ली थी। मगर, अब कहा जा रहा है कि फरदीन खान एक बार फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करने को तैयार है। बीते दिनों फरदीन खान को कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के मुंबई ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया था। 

Related News