22 DECMONDAY2025 7:04:22 PM
Nari

वेंटिलेटर पर हैं 90 के दशक की एक्ट्रेस विद्या सिन्हा, दिल की बीमारी से हैं ग्रस्त

  • Edited By Harpreet,
  • Updated: 11 Aug, 2019 02:26 PM
वेंटिलेटर पर हैं 90 के दशक की एक्ट्रेस विद्या सिन्हा, दिल की बीमारी से हैं ग्रस्त

90 दशक की अभिनेत्री विद्या सिन्हा के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। अपनी खूबसूरती और सादगी से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली विद्या को हाल ही में मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। खबरों की मानें तो विद्या को डॉक्टरों नें वेंटीलेटर पर रखा हुआ है।

PunjabKesari,nari

बॉलीवुड के लिए विद्या का प्यार उन्हें इस उम्र भी फिल्मी दुनिया से दूर नहीं रख पाया। बीमार पड़ने से पहले वो स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले टीवी शो 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में नजर आ रही थी, जिसमें वो लीड एक्टर सिकंदर की मां की भूमिका निभा रही थी।

PunjabKesari,nari

दरअसल, सांस ठीक से न आने, दिल की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हॉस्पिटल के स्टाफ के मुताबिक अब उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है। डॉक्टर उन्हें डिस्चार्ज करने के लिए बातचीत कर रहे हैं लेकिन इस बारे में अभी तक कोई खबर सामने नहीं आई है।

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News