
नारी डेस्क : कई महिलाओं को मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदना और कलेक्ट करना उतना ही पसंद होता है जितना कि उन्हें इस्तेमाल करना। लेकिन कई बार ये प्रोडक्ट्स पूरा इस्तेमाल होने से पहले ही एक्सपायर हो जाते हैं। ऐसे में लोग सोचते हैं कि इन्हें फेंकना ही पड़ेगा। लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं! कुछ स्मार्ट हैक्स से आप एक्सपायर्ड प्रोडक्ट्स को दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं और पैसे भी बचा सकती हैं।
लिपस्टिक से लिप बाम बनाएं
अगर आपकी लिपस्टिक एक्सपायर हो गई है, तो उसे फेंकने की जरूरत नहीं।
लिपस्टिक को कटोरी में निकालें और डबल बॉयलर पर पिघलाएं।
पिघली हुई लिपस्टिक में पेट्रोलियम जेली मिलाएं।
ठंडा होने पर बन जाएगा नया लिप बाम, और इसमें मौजूद बैक्टीरिया भी खत्म हो जाएंगे।

आईशैडो से नेल पेंट बनाएं
पुराने आईशैडो को भी आप फेंकने की बजाय रचनात्मक रूप से इस्तेमाल कर सकती हैं।
आईशैडो को खुरचकर पाउडर बना लें।
इसे ट्रांसपेरेंट नेल पेंट में मिलाएं।
अलग-अलग कलर की नेल पेंट आसानी से तैयार हो जाएगी।
एक्सपायर्ड मस्कारा का इस्तेमाल
एक्सपायर्ड मस्कारा त्वचा पर नहीं लगाया जा सकता, लेकिन इसके ब्रश का इस्तेमाल किया जा सकता है।
ब्रश को धोकर बेबी हेयर्स सेट करने में उपयोग करें।
चाहें तो इसे गीला करके पेंट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

टोनर से फर्नीचर क्लीन करें
एक्सपायर्ड टोनर में अल्कोहल होता है, इसलिए इसे स्किन पर इस्तेमाल करना सुरक्षित नहीं है।
लेकिन आप इसे फर्नीचर, टेबल, शीशे या अन्य सतहों की सफाई के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
इससे आपकी सतहें साफ और चमकदार हो जाएंगी और टोनर बर्बाद भी नहीं होगा।
एक्सपायर्ड एसेंशियल ऑयल
एक्सपायर्ड एसेंशियल ऑयल को चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए।
लेकिन आप इसे कोहनी, घुटनों और शरीर के कठोर हिस्सों पर लगाकर एक्सफोलिएशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
इससे त्वचा की साफ़-सुथरी और मुलायम बनावट बनी रहती है, और प्रोडक्ट बर्बाद नहीं होता।

त्वचा पर एक्सपायर्ड प्रोडक्ट्स लगाने से खुजली, लालिमा और इंफेक्शन का खतरा रहता है। ये तरीके आपके महंगे प्रोडक्ट्स को फेंकने से बचाने और स्मार्ट तरीके से दोबारा इस्तेमाल करने के लिए हैं। इससे आप न केवल पैसे बचाएंगी, बल्कि पर्यावरण के लिए भी मददगार साबित होंगी।