07 DECSUNDAY2025 8:29:25 AM
Nari

Jewelry Tips : क्लास और परंपरा का संगम है इयर चेन झुमके

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 14 Nov, 2025 04:48 PM
Jewelry Tips : क्लास और परंपरा का संगम है इयर चेन झुमके

झुमका अपने आप में एक खूबसूरत ज्वेलरी पीस होता है, लेकिन जब आप उसके साथ इयर चेन (Ear Chain) जोड़ते हैं तो लुक में शाही अंदाज और एथनिक ग्रेस दोनों बढ़ जाते हैं। आइए आज बताते हैं कुछ स्टाइलिश  इयर चेन झुमकों के बारे में जो हर मौके पर आपको रॉयल लुक देंगे ।

PunjabKesari
 ट्रेडिशनल गोल्ड इयर चेन झुमका

अगर आप शादी या फेस्टिव लुक के लिए तैयार हो रही हैं, तो गोल्ड झुमकाें के साथ पतली सुनहरी चेन  बेहद खूबसूरत लगती है। यह लुक खासतौर पर साड़ी, लहंगा या साउथ इंडियन आउटफिट्स  पर परफेक्ट लगता है। इसके साथ बालों में मोगरा या गजरा लगाएं, लुक दोगुना निखर जाएगा।

PunjabKesari
कुंदन झुमका विद इयर चेन

कुंदन ज्वेलरी हमेशा रॉयल लुक देती है। अगर आपके झुमके में कुंदन या पॉलकी वर्क है, तो उससे मैच करती हुई कुंदन चेन लगाएं। यह ब्राइडल या रिसेप्शन लुक के लिए एकदम परफेक्ट चॉइस है।

 PunjabKesari
ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर इयर चेन झुमका

अगर आपको *बोहो (Boho) या देसी इंडो-वेस्टर् लुक पसंद है, तो सिल्वर झुमकों के साथ ऑक्सीडाइज्ड इयर चेन ट्राय करें। यह खासकर कॉटन साड़ी, इंडो फ्यूजन ड्रेसेज या कॉलेज फेस्ट लुक पर बहुत जंचता है।  हल्के स्मोकी मेकअप के साथ ये कॉम्बो बहुत ग्लैमरस लगता है।

PunjabKesari
 पर्ल झुमका विद चेन

मोती वाले झुमकों को अगर आप पर्ल चेन के साथ पहनेंगे तोलुक बहुत ही एलीगेंट और सोफिस्टिकेटेड लगता है। यह आइडिया खासतौर पर बेबी शॉवर, डे फंक्शन या साड़ी पार्टी  के लिए बढ़िया है।

PunjabKesari
 टेम्पल झुमका विद हेवी चेन

साउथ इंडियन ब्राइडल स्टाइल में टेम्पल ज्वेलरी झुमका और माथे से कान तक आने वाली मोटी चेन बेहद रॉयल लगती है।   यह लुक हर ब्राइड को देवी-सा ग्रेसफुल बना देता है।

PunjabKesari
मिनिमल गोल्ड चेन झुमका

अगर आपको बहुत हेवी लुक नहीं चाहिए, तो छोटे झुमके के साथ पतली और स्लीक चेन लगाएं। यह ऑफिस पार्टी, पूजा या फैमिली फंक्शन के लिए एकदम क्लासी विकल्प है।

स्टाइल टिप्स

-झुमका और चेन का मेटल एक जैसा रखें (gold या silver)
-बालों को साइड बन या ब्रेड में रखें ताकि चेन साफ दिखाई दे
-अगर ब्राइडल लुक है तो माथे पर मांग टीका और नथ  भी बैलेंस में जोड़ें

Related News