28 DECSATURDAY2024 12:02:22 AM
Nari

बार्बी प्रीमियर में न्यूड ड्रेस में पहुंची Dua Lipa, लगी बेहद बोल्ड

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 11 Jul, 2023 01:26 PM
बार्बी प्रीमियर में न्यूड ड्रेस में पहुंची Dua Lipa, लगी बेहद बोल्ड

एक बार्बी अपने लुक से सभी का ध्यान खींचने में कामयाब रही। वैसे तो बार्बी फिल्म में कई गुड़ियों को दिखाया गया है लेकिन हम यहां दुआ लीपा का जिक्र कर रहे हैं। लॉस एंजिल्स में आयोजित फिल्म के विश्व प्रीमियर में  उनके गाउन ने बोल्डनेस का तड़का लगाने का काम किया है।

PunjabKesari

दुआ ने अपने मरमेड बार्बी चरित्र को एक फिशनेट ड्रेस के साथ प्रदर्शित किया। पॉप स्टार ने अपने चमकदार सिल्वर लुक को मैचिंग चकाचौंध पेटी के साथ जोड़ा। इस दौरान उन्होंने ब्रा भी नहीं पहनी नीचे पहनी हुई उनकी हाई कमर पेटी भी क्रिस्टल जड़ित थी।

PunjabKesari


गायिका ने अपने पहनावे को पूरा करने के लिए  मेटैलिक सिल्वर हील्स, न्यूनतम चमकदार हार और लटकते झुमके का विकल्प चुना। दुआ का लुक निश्चित रूप से बार्बी वाइब्स दे रहा था। 

PunjabKesari
हालांकि इस प्रीमियर में शामिल हुए अन्य सेलिब्रिटी ने गुलाबी पोशाकें चुनीं, जिनमें रयान गोसलिंग, अमेरिका फेरेरा, इसा राय और ग्रेटा गेरविग शामिल थे। इन सब में दुआ का लुक सबसे ज्यादा चर्चा में रहा।

Related News