29 APRMONDAY2024 1:43:15 AM
Nari

पति के सामने ना करें इस तरह की बातें, नहीं तो...

  • Updated: 11 Feb, 2017 07:01 PM
पति के सामने ना करें इस तरह की बातें, नहीं तो...

रिलेशनशिप: रिश्ते में प्यार और विश्वास होना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि रिश्ते की नीव ही प्यार और विश्वास पर टिकी होती हैं। लेकिन पति-पत्नी के रिश्ते में ऐसी बहुत-सी बाते होती हैं, जिनको एक-दूसरे से न कहना ही बेहतर होता है। आइए जानते है ऐसी कौन सी बातें है, जो एक पत्नी को अपने पति से शेयर नहीं करना चाहिए।   

 

1. पर्सनल सेविंग

पति को अपनी पर्सनल सेविंग के बारे में कभी भी न बताएं क्योंकि पुरूष थोड़े फजूलखर्ची होते हैं। पर्सनल सेविंग आपकी जरूरत के समय में काम आने वाले बचत के पैसे होते हैं। इसलिए बेहतर की इस बात को पति से ना शेयर करें।  
 
2. अफेेयर

किसी भी औरत कोे अपने पति से अपनी शादी के पहले वाले अफेयर के बारे में नहीं बताना चाहिए क्योंकि पति पजेसिव और शक्की मिजाज के होते हैं। वह इस तरह की बातें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते। 
 
3. बुराई

रिश्तेदारों के बीच या दोस्तों के साथ रहने पर उनके सामने उनकी बुराई नहीं करनी चाहिए। ऐसे में पति के मान-सम्मान को ठेस पहुंचती है। 
 
4. चुगली

अपने पति के सामने अपने ससुराल के किसी व्यक्ति खासकर ननद, देवर, बहन आदि की बुराई या चुगली उनके सामने न करें क्योंकि इससे बात का बतंगड़ ही बनता है और घर में लड़ाई अलग।
 
5. विश्वास नहीं रहा

अपने पति को ऐसा कभी न कहें कि मुझे आप पर अब विश्वास नहीं रहा। पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास पर ही तो टिका होता है। 
 
6. नफरत करती हुं

पति को यह कभी न कहें कि आप उन्हें पसंद नहीं करती या उनसे नफरत करती हैं।  आपका इस तरह से कहना उन्हें ठेस पहुंचा सकता है।
 

Related News