19 APRFRIDAY2024 10:10:15 AM
Nari

दीवाली पर लाइट्स डिसप्ले के लिए यहां से लें ढेरों आइडियाज

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 06 Nov, 2018 05:06 PM
दीवाली पर लाइट्स डिसप्ले के लिए यहां से लें ढेरों आइडियाज

दीवाली के दिन लोग अपने घर में रंगोली के साथ-साथ लाइट्स भी लगाते हैं। मगर वह बात को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं कि दीवाली लाइट्स किस तरह डिसप्ले करें। ऐसे में आज हम आपको ऐसे यूनिक आइडियाज देंगे, जिससे आपके घर का कोना-कोना रोशन हो जाएगी। तो चलिए देखते हैं दीवाली पर लाइट्स को डिसप्ले करने के कुछ यूनिक आइडियाज।


-दीवाली लैटर्न्स
आप लाइट्स के साथ घर की सजावट के लिए लैटर्न्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

-डिफरेंट स्टाइल लाइट्स
आजकल मार्कीट में अलग-अलग स्टाइल की लाइट्स मिल जाती है, जिनका इस्तेमाल आप घर की सजावट के लिए कर सकते हैं।

PunjabKesari

-टेबल डैकोरेशन
दीवाली डैकोरेशन के लिए लाइट्स को जार में डालकर उन्हें जला दें और फिर इसे टेबल पर सजाएं। इससे डाइनिंग टेबल के साथ आपका घर भी जगमगाने लगेगा।

PunjabKesari

PunjabKesari

-मिरर डैकोरेशन
दीवाली लाइट्स के यूनिक स्टाइल में यूज करने के लिए आप इसे मिरर के चारों तरफ भी लगा सकते हैं।

PunjabKesari

-गार्डन एरिया डैकोरेशन
आप दीवाली लाइट्स को घर के गार्डन एरिया में भी डैकोरेट कर सकते है।

PunjabKesari

-वॉल डैकोरेशन
लाइट्स को दीवारों पर डैकोरेट करें। इससे घर को डिफरेंट लुक मिलेगा।

PunjabKesari

-मंदिर डैकोरेशन
सिर्फ घर ही नहीं, दीवाली पर मंदिर को भी लाइट्स के साथ सजाएं।

PunjabKesari

-मेन गेट डैकोरेशन
छत के साथ-साथ आप दीवाली लाइट्स को मेन गेट पर भी लगा सकते हैं।

PunjabKesari

-सीढ़ियों की सजावट
घर के बाहर ही नही बल्कि अंदर के कुछ एरिया जैसे सीढ़ियों पर लाइट्स को डिसप्ले करें। इससे आपके घर में अलग ही रौनक दिखाई देगी।

PunjabKesari

-रंग-बिरंगी लाइट्स
घर के बाहर रंग-बिरंगी लाइट्स लगाएं। इससे मेहमानों का आपका घर दूर से ही नजर आ जाएगा।

PunjabKesari

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News