22 DECSUNDAY2024 9:59:09 PM
Nari

'मदर्स डे' बनाना है स्पेशल तो ऐसे Decorate करें अपना घर, इंप्रेस हो जाएगी मम्मी

  • Edited By palak,
  • Updated: 11 May, 2023 11:53 AM
'मदर्स डे' बनाना है स्पेशल तो ऐसे Decorate करें अपना घर, इंप्रेस हो जाएगी मम्मी

मां अपने आप में ही एक ऐसा शब्द है जिसमें सारा संसार समाया हुआ है। मां कितनी स्पेशल होती हैं इस बात को बताने के लिए हर साल मई के दूसरे रविवार को 'मदर्स डे' मनाया जाता है। इस बार मदर्स डे 14 मई को मनाया जाएगा। ऐसे में इस दिन को और भी स्पेशल बनाने के लिए आप मम्मी के लिए अपना पूरा घर डेकोरेट कर सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसे आइडियाज जिनकी मदद से आप मम्मी को इंप्रेस करने के लिए अपना आशियाना सजा सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में...

घर की दीवार पर आप इस तरह के आर्टिफिशियल रंग-बिरंगे फ्लावर्स लगा सकते हैं। 

PunjabKesari

कलरफुल बैलून डेकोर भी डेकोरेशन के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा। 

PunjabKesari

अगर आप ज्यादा डॉर्क कलर डेकोरेशन के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो व्हाइट गुब्बारे और हरे-भरे प्लांट्स के साथ मॉम का रुम डेकोरेट कर सकते हैं। 

PunjabKesari

एक स्पेशल कॉर्नर भी आप मॉम के लिए सजा सकते हैं। 

PunjabKesari

मम्मी को स्पेशल फील करवाने के लिए आप घर में अलग-अलग जगह पर ऐसे टैग लगा सकते हैं। 

PunjabKesari

घर की एंटरेंस पर आप इस तरह मॉम नाम के टैग लगाकर मम्मी को स्पेशल फील करवा सकते हैं।

PunjabKesari

अपनी और मम्मी की तस्वीरों के साथ रुम की दीवार को अच्छे और अलग तरीके से डेकोरेट कर सकते हैं। 

PunjabKesari

इस तरह की बॉल्स और गिफ्ट्स रखकर आप मम्मी को स्पेशल फील करवा सकते हैं।

PunjabKesari

फूलों से बना ऐसा गुलदस्ता और मॉम के लिए कुछ चंद बातें लिखकर आप घर की दीवार पर पेस्ट कर सकते हैं। 

PunjabKesari

अगर आप घर में पार्टी रखने की सोच रही हैं तो डाइनिंग टेबल को इस तरह का डेकोर लुक दे सकती हैं।

PunjabKesari

लाइट्स के साथ आप मॉम के रुम को एक अलग लुक भी दे सकती हैं। 

PunjabKesari

 

Related News