मां अपने आप में ही एक ऐसा शब्द है जिसमें सारा संसार समाया हुआ है। मां कितनी स्पेशल होती हैं इस बात को बताने के लिए हर साल मई के दूसरे रविवार को 'मदर्स डे' मनाया जाता है। इस बार मदर्स डे 14 मई को मनाया जाएगा। ऐसे में इस दिन को और भी स्पेशल बनाने के लिए आप मम्मी के लिए अपना पूरा घर डेकोरेट कर सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसे आइडियाज जिनकी मदद से आप मम्मी को इंप्रेस करने के लिए अपना आशियाना सजा सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में...
घर की दीवार पर आप इस तरह के आर्टिफिशियल रंग-बिरंगे फ्लावर्स लगा सकते हैं।
कलरफुल बैलून डेकोर भी डेकोरेशन के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा।
अगर आप ज्यादा डॉर्क कलर डेकोरेशन के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो व्हाइट गुब्बारे और हरे-भरे प्लांट्स के साथ मॉम का रुम डेकोरेट कर सकते हैं।
एक स्पेशल कॉर्नर भी आप मॉम के लिए सजा सकते हैं।
मम्मी को स्पेशल फील करवाने के लिए आप घर में अलग-अलग जगह पर ऐसे टैग लगा सकते हैं।
घर की एंटरेंस पर आप इस तरह मॉम नाम के टैग लगाकर मम्मी को स्पेशल फील करवा सकते हैं।
अपनी और मम्मी की तस्वीरों के साथ रुम की दीवार को अच्छे और अलग तरीके से डेकोरेट कर सकते हैं।
इस तरह की बॉल्स और गिफ्ट्स रखकर आप मम्मी को स्पेशल फील करवा सकते हैं।
फूलों से बना ऐसा गुलदस्ता और मॉम के लिए कुछ चंद बातें लिखकर आप घर की दीवार पर पेस्ट कर सकते हैं।
अगर आप घर में पार्टी रखने की सोच रही हैं तो डाइनिंग टेबल को इस तरह का डेकोर लुक दे सकती हैं।
लाइट्स के साथ आप मॉम के रुम को एक अलग लुक भी दे सकती हैं।