23 DECMONDAY2024 8:07:05 AM
Nari

दूसरी शादी के बाद बेटे जेडन की सताई Dalljiet Kaur को चिंता, बोलीं- 'वो अभी अडजस्ट....!'

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 31 May, 2023 04:43 PM
दूसरी शादी के बाद बेटे जेडन की सताई Dalljiet Kaur को चिंता, बोलीं- 'वो अभी अडजस्ट....!'

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की शादी को दो महीने हो चुके हैं। वो इंडिया छोड़ कर अब अपने पति के साथ नैरोबी शिफ्ट हो चुकी हैं। हालांकि वो कामकाज के सिलसिले में भारत आती रहेंगी। एक्ट्रेस के पति निखिल आडवाणी एक बिजनेसमैन हैं और काम के चलते वो साउथ अफ्रीका में रहते हैं। हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि शादी के बाद उनकी लाइफ विदेश में कैसी चल रही है। एक्ट्रेस का कहना है कि उनका हर दिन हनीमून जैसे बीत रहा है। नैरोबी एक बहुत ही खूबसूरत जगह है और वहां पर कई सारे भारतीय लोग रहते हैं। उनका कहना है कि अब तक वो यहां कि खूबसूरती और कल्चर से अंजान थीं। 

भारत जैसा ही लगता है देश- दलजीत कौर

सिख परिवार से ताल्लुक रखने वाली दलजीत का कहना है कि चाहे वो अपने देश से दूर है लेकिन केन्या में भी उनको पंजाबियों वाला माहौल है क्योंकि वहां पर भी बहुत सारी पंजाबी फैमिली रहती हैं। उन्हें बहुत अच्छा लगता है जब आस-पास की महिलाएं उनकी पूछती हैं कि क्या उन्हें किसी चीज से जरूरत है।

बेटे जेडन के लिए हैं खुश

दलजीत ने बेटे जेडन के लिए बदले माहौल पर कहा है, 'जेडन अभी भी अडजस्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। वह लाइफ में हुए बदलावों को अपना रहे हैं। मैं तो खुश हूं कि जेडन नैरोबी में पढ़ाई कर रहे हैं क्योंकि यहां दुनियाभर से बच्चे आए हुए हैं। जेडन रोज बताते हैं कि मम्मा मैं आज मैक्सिको, कैलिफ्रॉनिया से लेकर बंगलादेश के बच्चों से मिला।'

PunjabKesari

बेटा जेडन करता है इंडिया को मिस

एक्ट्रेस इस बात को स्वीकार करती हैं कि जेडन आज भी इंडिया को बहुत ज्यादा मिस करता है। खास तौर पर अपने दोस्तों को। वो कहती हैं  ' हम इंडिया में करीब 7-8 साल रहे हैं। वहां हम कई फैमिलीज से बहुत क्लोज थे। अब जेडन उन्हें मिस करता है। मैं बेटे की वीडियो कॉल पर उनके दोस्तों से बात करवाती हूं।'
 

Related News