28 APRSUNDAY2024 10:35:55 PM
Nari

एेसा देश, जहां नहीं है कचरे का नामोनिशान!

  • Updated: 12 Dec, 2016 05:26 PM
एेसा देश, जहां नहीं है कचरे का नामोनिशान!

लाइफस्टाइल: एक तरफ जहां लोग जगह-जगह कचरे पड़े होने से परेशान हैं, वहीं एक एेसा देश भी है जहां इसका नामोनिशान दिखाई नहीं देता। जी हां, स्वीडन एक एेसा देश है जहां इस समय कचरा बिल्कुल नहीं है। यह देश दूसरे देशों से कचरा उधार मांग रहा है। 

इस देश में लोग रीसाइक्लिंग प्लांट चलाते हैं इसलिए इन्हें प्लांट चलाने के लिए कचरे की जरूरत पड़ती है। इसी वजह के कारण वह लोग दूसरे देशों से कचरा मांगते हैं। आपको बता दें स्वीडन ने एेसे प्लांट्स 1991 में ही शुरू कर लिए थे, जिससे कूड़े को रिसाइकिल करके बिजली बनाई जा सकें। इसी वजह से वहां पर कचरे बिल्कुल नहीं रहा। 

स्वीडन में नैशनल रीसाइक्लिंग पॉलिसी के तहत अपने देश में कई प्राइवेट कंपनी स्कोर को न्यौता दिया। उन्होने एेसी तकनीक का इस्तेमाल किया जिससे कचरे से बिजली बनाई जा सकें। धीरे-धीरे स्वीडन एक एेसा देश बन गया है जहां पर कचरा नहीं है। स्वीडन तो देखकर कई देशों ने इस पॉलिसी को अपनाया है जिससे की कचरा रिसाइकल हो सकें। 
 

Related News