05 MAYSUNDAY2024 7:50:33 AM
Nari

कोरोना खत्म करने के लिए चीन ने उठाए ये कदम, परेशान हैं दूसरे देश

  • Edited By Harpreet,
  • Updated: 20 Mar, 2020 11:04 AM
कोरोना खत्म करने के लिए चीन ने उठाए ये कदम, परेशान हैं दूसरे देश

चीन के वुहान से शुरु हुए कोरोना वायरस पर अब काफी हद तक वहां की सरकार ने काबू पा लिया है। चीन में अब तक सिर्फ 34 नए मामले देखने को मिले हैं, जिनमें वो लोग शामिल हैं, जो दूसरे देशों से चीन में आए हैं। बीते गुरुवार से चीन रहने वाला कोई भी शख्स इस वायरस का शिकार नहीं सुना गया। संक्रमण की शुरुआत के बाद ऐसा पहली दफा चीन में देखा गया है।

चीन ने कोरोना खत्म करने के लिए उठाए ये कदम

- सरकार द्वारा सभी सार्वजनिक जगहों को शनिवार आधी रात से बंद कर दिया गया।

- सभी होटल, कैफे, सिनेमा और डिस्को-पब हर तरह की पब्लिक प्लेस को बंद कर दिया गया।

Image result for everything is closed in china,nari

- ट्रांसपोर्ट की सारी सुविधाएं बंद कर दी गईं, ताकि लोग एक शहर से दूसरे शहर न जा पाएं।

ड्रोन के साथ दवा का छिड़काव

लोगों को घरों में रखने के अलावा पूरे देश में ड्रोन के द्वारा दवा का छिड़काव भी किया जा रहा है। जिससे कोरोना के हवा में फैले वायरस खत्म हो रहे हैं। इस दवा के चलते सड़कों के किनारे कितने ही पक्षी मरे पड़े पाए जा रहे हैं। कुछ लोग ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं कि कोरोना का असर पक्षियों पर भी हो रहा है, मगर ऐसा कुछ नहीं है। दवा इतनी स्ट्रांग है कि पक्षियों की कोमल सांसे उसे सहन नहीं कर पा रहीं। मगर इस वक्त पक्षियों से ज्यादा सरकार के लिए लोगों की जान बचाना ज्यादा जरुरी है।

Image result for everything is closed in china,nari

घरों में छिड़काव

सड़कों पर छिड़काव के अलावा सरकार द्वारा लोगों के घरों में जाकर भी दवा का छिड़काव किया जा रहा है। सड़कों की साफ-सफाई का ध्यान रखा जा रहा है। सड़कों पर ऑटोमेटिक मिनी टैंक लगाए जा रहे है, जिनकी मदद से समय-समय पर स्प्रे किया जाता है, ताकि कीटाणुओं की गिनती फिर से न बढ़ने लगे।

Image result for everything is closed in china,nari

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News