20 APRSATURDAY2024 4:45:10 AM
Nari

भारत का इंतजार हुआ खत्म! Covishield और Covaxin को DCGI से मिली मंजूरी

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 04 Jan, 2021 11:11 AM
भारत का इंतजार हुआ खत्म! Covishield और Covaxin को DCGI से मिली मंजूरी

कोरोना वायरस की लड़ाई में अब भारत भी आगे आ गया है। हाल ही में वैक्सीन को लेकर भारत को एक खुशखबरी मिल गई है। दरअसल साल 2021 की  शुरूआत में ही विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइजर (Pfizer) और बायोएनटेक (BioNTech) की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिल गई थी। इसके मुताबिक, अब कोई भी देश इसे आसानी से खरीद सकता है। वहीं कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (Covaxin) के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी भी दे दी गई है लेकिन अभी इसकी एक बैठक बाकी थी। हाल ही में अब वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल पर ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) का आखिरी फैसला भी आ गया है। 

PunjabKesari

कोरोना वैक्सीन को मिली मंजूरी

कोरोना वैक्सीन को लेकर तमाम भारत के लोगों को इसका इंतजार था और इस वैक्सीन को बनाने वाली कंपनियां भी इसी इंतजार में थी कि कब वैक्सीन के आपात इस्तेमाल के लिए अंतिम मंजूरी दी जाएगी। हाल ही में ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को भारत में इमर्जेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी के बाद भारत जीत के एक कदम और करीब आ गया है। 

पीएम मोदी ने दी बधाई 

जीत की ओर बढ़ते भारत को पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर बधाई दी है और लिखा ,' DCGI ने सीरम इंस्टिट्यूट के कोविशील्ड और भारत बायोटेक के कोवैक्सीन को मंजूरी दे दी है। भारत को बधाई। हमारे सभी मेहनती वैज्ञानिकों और इनोवेटर्स को बधाई।'

वैक्सीन 100 फीसदी सुरक्षित

वहीं DCGI निदेशक वीजी सोमानी ने कहा- 'यदि सुरक्षा से जुड़ा थोड़ा भी संशय होता तो हम ऐसे किसी भी चीज को मंजूरी नहीं देते। ये वैक्सीन 100 फीसदी सुरक्षित हैं। हल्के बुखार, दर्द और एलर्जी जैसे कुछ दुष्प्रभाव हर वैक्सीन के लिए आम हैं। वैक्सीन से लोग नपुंसक हो सकते हैं, यह दावा पूरी तरह से बकवास है।'

बता दें कि क्लीनिकल ट्रायल में कोविशील्ड 90% तक असरदार पाई गई थी, जिसके आधार पर इसके इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी गई। रिपोर्ट के मुताबिक, यह वैक्सीन हर उम्र के लोगों पर असरदार है इसलिए इस वैक्सीन को भारत के लिए अच्छा माना जा रहा है। हालांकि भारत बायोटेक द्वारा निर्मित स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन (Covaxin) भी ट्रायल में 90% तक असरदार पाई गई है और इसका कोई साइड-इफैक्ट भी नहीं हुआ। दोनों वैक्सीन की दो खुराक दी जाएंगी और इन वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री सेल्सियस पर स्टोर किया गया है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि कोरोना वैक्सीन को लेकर बनी एक्सपर्ट कमेटी ने पिछले 48 घंटों में दो वैक्सीन को देश में आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी थी लेकिन अभी अंतिम फैसला आना बाकी था। भारत के लिए यह गौरव का पल इसलिए भी है क्योंकि यह दोनों वैक्सीन स्वदेशी हैं। कोवैक्सीन (Covaxin) को भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने बनाया है। ये वैक्सीन हैदराबाद लैब में तैयार की गई है। तो वहीं, कोविशील्ड (Covishield) को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका ने मिलकर बनाया है और भारत में इसका निर्माण सीरम इंस्टिट्यूट (Serum Institute) द्वारा किया जा रहा है। 

Related News