23 DECMONDAY2024 5:31:25 AM
Nari

Promise Day : पार्टनर के लिए बनाएं मैसेज हार्ट चॉकलेट

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 11 Feb, 2020 11:37 AM
Promise Day : पार्टनर के लिए बनाएं मैसेज हार्ट चॉकलेट

वैलेंटाइन वीक के पांचवे दिन यानि आज सभी कपल्स द्वारा प्रोमिस डे सेलिब्रेट किया जाता है, जिसमें कप्लस एक-दूसरे से अपने दिल की बात कहते हैं और हमेशा साथ रहने का वादा करते हैं। ऐसे में आप अपने पार्टनर को दिल की बात कहने के लिए खास मैसेज हार्ट चॉकलेट बना सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं इसे बनाने की आसान रेसिपी।

सामग्री:

मिनी प्रेट्ज़ेल - mini pretzels 50
हार्शले किसेस ( Hershey kisses) - 50
कन्वर्सेशन हार्ट्स (conversation heart)- 50 

Image result for Conversation Heart Chocolate Pretzel,nari

विधि

- सबसे पहले ओवन को 350 डिग्री पर प्री-हीट करें। 
- अब कुकिज शीट पर प्रेट्ज़ेल को रखें।
- उसके ऊपर से हार्शले किसेस रखें।
- अब इसे 2 से 3  मिनट के लिए ओवन में नरम होने के लिए रख दें। 
- अब इसे ओवन से निकाल कर सबसे ऊपर कन्वर्सेशन हार्ट्स रखें।
- चॉकलेट को सेट होने के लिए इसे थोड़ी देर के लिए कहीं अलग रख दें। 
- आपके कन्वर्सेशन हार्ट्स चॉकलेट प्रेट्ज़ेल तैयार है। 

PunjabKesari

अपने पार्टनर को कोई गिफ्ट देने की जगह अपने हाथों से इसे बनाकर उन्हें खिलाए। साथ ही अपने दिल बात जाहिर करते हुए उन्हें प्रपोज करना न भूलें।

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News