15 DECMONDAY2025 12:07:35 AM
Nari

सड़क बनी नदी, बह गई कारें...  हिमाचल के कुल्लू में बादल फटने से मची तबाही

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 25 Jun, 2025 06:35 PM
सड़क बनी नदी, बह गई कारें...  हिमाचल के कुल्लू में बादल फटने से मची तबाही

नारी डेस्क: हिमालय में तेजी से बदलती जलवायु एक मूक आपातकाल को जन्म दे रही है, जिससे सदियों पुरानी धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत गंभीर खतरे में पड़ गई है। हाल ही में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बाद फटने की घटना सामने आई है।  बादल फटने की घटना सैंज घाटी में पहाड़ों के बीच हुई, जिसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आई है। 

PunjabKesari
सैंज में पहाड़ी पर भारी बारिश के चलते फ्लैश फ्लड आया और स्कूटी बह गई, मणिकर्ण वैली में बाण गंगा में भी बाढ़ आ गई है। इस पूरी घटना को कुछ युवकाें ने  मोबाइल में कैद कर लिया। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कुल्लू, शिमला और सोलन जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी जारी की थी।   स्थानीय निवासियों से अपील की गई है कि वह नदी-नालों के किनारे न जाएं और मौसम विभाग की चेतावनियों पर ध्यान दें।

PunjabKesari
हिमाचल प्रदेश की सैंज घाटी में बादल फटने की घटना में बड़े नुकसान की आशंका व्यक्त की जा रही है। बताया जा रहा है कि फ्लैश फ्लड में पांच गाड़ियां बह गई है। कुल्लू में यह घटना निरमंड के जगातखाना में पास हुई। बादल फटने के बाद आई बाढ़ से किनारे पर स्थित घरों को भी नुकसान पहुंचा है। प्रशासन की तरफ से अभी कोई जनहानि का ब्योरा नहीं दिया गया है। पिछले साल अगस्त में बादल फटने पर तीन लोगों की मौत हो गई थी।


 

Related News