26 APRFRIDAY2024 12:01:44 PM
Nari

सिल्क, कॉटन हो या लिनेन, यूं करें कपड़ों की केयर

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 29 May, 2019 02:28 PM
सिल्क, कॉटन हो या लिनेन, यूं करें कपड़ों की केयर

अक्सर महिलाएं कपड़े धोते समय केवल सफेद कपड़ों को ही अलग धोती हैं तथा अन्य कपड़ों को अलग-अलग धोने की बजाए एक साथ ही मशीन में डाल देती हैं। जबकि कॉटन, सिल्क, लिनेन और पॉलिस्टर जैसे कपड़ों को भी अलग-अलग उनके फैब्रिक के हिसाब से धोना चाहिए।

 

सिल्क के कपड़ों का ख्याल 

-सिल्क की पोशाकों को मशीन की बजाए हाथों से धोना चाहिए। इन्हें धोने के लिए नॉर्मल पानी का ही इस्तेमाल करें। गर्म पानी में धोने से इनका रंग फीका पड़ जाएगा।
-सिल्क की पोशाक खरीदते समय ही उनके टैग देख लें कि कहीं उनपर ड्राइक्लीन ओनली तो नहीं लिखा है। अगर ऐसा टैग है तो पानी में धोकर उसे खराब ना करें।
-सिल्क के कपड़ों के रंग बहुत तेजी से निकलते हैं इसलिए कोई भी सिल्क की नई पोशाक धोने से पहले उसका कलर टेस्ट कर लें। एक कॉटन बॉल को माइल्ड डिटर्जेंट में डुबोकर पोशाक के किसी भीतरी हिस्से पर रखकर देखें कि कलर निकाल रहा है या नहीं। फिर उसके अनुसार ही उसे धोएं।
-अगर पोशाक पर कहीं दाग लग गया है तो केवल उसी जगह को निचोड़कर ना धोएं। नहीं तो एक ही जगह से कलर निकलने पर वहीं की जगह फेड हो जाएगी इसलिए पूरी पोशाक को ही धोएं।
-सिल्क की पोशाक को धोने के बाद ना तो रगड़कर निचोड़ें और ना ही ड्रायर में डालें। बल्कि हल्के हाथों से दबाकर पानी में निकालें और सूखने के लिए किसी समतल सतह पर फैलाएं।
-सिल्क के कपड़ों को तेज हीट पर नहीं बल्कि हल्के हाथों से लो हीट पर प्रैस करें।

PunjabKesari

लिनेन के कपड़ों को ख्याल रखने के टिप्स

लिनेन की पोशाकों को हमेशा ठंडे या गुनगुने पानी में धोएं। गर्म पानी लिनेन फैब्रिक को निकसान पहुंचा सकता है।
-इसपर लगे दाग तो छुड़ाने के लिए कभी भी ब्लीच का इस्तेमाल ना करें।
-लिनेन की पोशाकों की देखभाल के लिए जरूरी है कि आप इसे माइल्ड डिटर्जेंट से ही धोएं। साथ ही मशीन में हमेशा इसे डैलीकेट मोड पर रखखर धोएं।
-कलरफल लिनेन और व्हाइट लिनेन को हमेशा अल-अलग धोएं। साथ ही इसे कभी टंबल ड्राई ना करें इससे उसका फैब्रिक खिंच जाता है।
-कश्मीनी कपड़ों को धोते समय इनका बहुत ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है क्योंकि यह बहुत ही डैलीकेट फैब्रिक है।
-इन पोशाकों को धोने के लिए ऊनी कपड़ों वाले डिटर्जेंट या लिक्विड डिटर्जेंट को इस्तेमाल करें।
-इन्हें कभी भी टंबल ड्राई ना करें बल्कि समतल जगह पर टॉवल बिछाकर उस पर सुखाएं। उसके अलावा पशमीना कपड़ों की पोशाकों को भी कश्मीरी कपड़ों की तरह ही धोएं।

PunjabKesari

पॉलिस्टर कपड़ों को ख्याल रखने के टिप्स

-वंडर फाइबर कहे जाने वाले पॉलिस्टर की देखभाल बहुत आसान है। इसे आप मशीन में गुनगुने पानी से धोकर टंबल ड्राई कर सकती हैं।
-इसके लिए बहुत ज्यादा गर्म प्रैस का इस्तेमाल ना करें।

 

कॉटन कपड़ों को ख्याल रखने के टिप्स


-कॉटन की पोशाकों को धोना बेहद आसान है। इन्हें भी पॉलिस्टर की तरह गुनगुने या गर्म पानी में मशीन में धोएं। आप बेहिचक इन्हें टंबल ड्राई कर सकती हैं।
-सफेद और रंग-बिरंगी पोशाकों को अलग-अलग धोएं।

PunjabKesari

Related News