बच्चे क्रिसमस का बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऐसे में आप इस बार बच्चों के लिए घर पर क्रिसमस पार्टी रख सकती है। इस खास पार्टी के लिए आप सांता पेनकेक बना सकती है। चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका...
सामग्री
मैदा- 1 कप
चीनी- 1 छोटा चम्मच
नमक- 1/2 छोटा चम्मच
बेकिंग पाउडर- 1 छोटा चम्मच
दूध- 1 कप
तेल- 3 छोटे चम्मच
वनीला एसेंस- 1 छोटा चम्मच
तेल- तलने के लिए
पानी- जरूरत अनुसार
क्रीम- जरूरत अनुसार
केले- जरूरत अनुसार (कटे हुए)
स्ट्रॉबेरी- जरूरत अनुसार (कटी हुई)
विधि
. एक बाउल में मैदा, चीनी, नमक, बेकिंग पाउडर, दूध, तेल, वनीला एसेंस और पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं।
. अब नॉन स्टिक पैन को गर्म करके एक बड़ा चम्मच बैटर का डालकर फैलाएं।
. इसपर तेल लगाकर दोनों ओर से सुनहरा भुरा होने तक तल लें।
. इसी तरह से सारे पैनकेक बना लें।
. अब पैनकेक को प्लेट पर रखकर केले से सांता की आंखें व दाढ़ी बनाएं।
. सिर पर स्ट्रॉबेरी से सांता की टोपी बनाकर उसे क्रीम से सजाएं।
. लीजिए आपके सांता पैनकेक बनकर तैयार है।