
नारी डेस्क: रजनी जैन उर्फ चटोरी रजनी एक मशहूर फूड व्लॉगर होने के साथ- साथ वह बेबस मां ने जिसने अपने जवान बेटे को खो दिया। चटोरी रजनी के बेटे तरण जैन का 17 साल की उम्र में एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। तरण की मौत की खबर सुन पूरा देश रोया था और हर कोई उस मां को लेकर चिंतित था जिसकी दुनिया ही उसका बेटा था। बेटे के जाने के 3 महीने बाद चटोरी रजनी के चेहरे पर मुस्कान आई।
जवान बेटे की मौत के बाद चटोरी रजनी बुरी तरह से टूट गई थी, उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि अपने लाडले के बीना वह इस पहाड़ भरी जिंदगी को कैसे गुजारेगी। तरण तो चला गया लेकिन वह अपने पीछे कुछ ऐसे दोस्तों को छोड़ गए जो चटोरी रजनी के मुश्किल वक्त में उनका सहारा बन रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक व्लॉग शेयर कर बताया उनके बेटे के दोस्तों ने कैसे उनके घर का माहौल बदल दिया।
चटोरी रजनी ने अपने पोस्ट में लिखा- आप सभी का धन्यवाद जो इस यात्रा में हमारा साथ दे रहे हैं। दुःख सहना बहुत कठिन है और प्रियजनों के समर्थन के बिना कोई भी इससे बाहर नहीं आ सकता है जो आज की दुनिया में दुर्लभ है, लेकिन हम भाग्यशाली हैं कि हमारे सभी दोस्त हमें जीने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, हमारे अनुयायी जो डीएम / व्हाट्सएप और कॉल के माध्यम से हमें देखते रहते हैं और इस कठिन समय में हमारी मदद करते हैं।
इस व्लॉग में रजनी बताती हैं कि उनके बेटे के कुछ दोस्त उनके घर आए और उनका साथ खूब वक्त गुजारा। वह कहती हैं कि मेरा बेटा खुद तो चला गया लेकिन मुझे कई सारे बच्चे दे गया जो मेरे दुख में मेरा साथ दे रहे हैं। व्लॉग में उन्होंने दिखाया कि कैसे तरण के दोस्त उनके घर में हंस- खेल रहे हैं। वह बताती हैं कि बेटे के मौत के 3 महीने बाद खुलकर हंसी हैं।