24 APRTHURSDAY2025 5:51:19 AM
Nari

ऑनलाइन सूट बेच रहीं Sushmita Sen की Ex भाभी बोलीं- 'मुंबई में रहना आसान नहीं'...

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 11 Apr, 2025 03:29 PM
ऑनलाइन सूट बेच रहीं Sushmita Sen की Ex भाभी बोलीं- 'मुंबई में रहना आसान नहीं'...

नारी डेस्क: टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा ने अपनी जिंदगी में एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने मुंबई छोड़कर अपनी बेटी जियाना के साथ अपने होम टाउन बीकानेर (राजस्थान) में रहने का निर्णय लिया है। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें वो साड़ी और सूट ऑनलाइन बेचती नजर आईं। वीडियो वायरल होते ही लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया देने लगे। कुछ लोगों ने उनके इस कदम की सराहना की, तो कुछ ने उनकी आर्थिक स्थिति को लेकर सवाल उठाए। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया – "सुष्मिता सेन की एक्स-भाभी ऑनलाइन सूट बेचकर गुजारा कर रही हैं।"

चारु ने चुप्पी तोड़ी, कबूल की सच्चाई

इन सारी बातों के बाद, चारु ने चुप्पी तोड़ी और अपनी सच्चाई हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में सबके सामने रखी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हां, मैं सच में ऑनलाइन कपड़े बेच रही हूं। चारु ने बताया – "मैंने बीकानेर शिफ्ट कर लिया है। फिलहाल मुंबई छोड़ दिया है और अब मैं अपने माता-पिता के साथ रह रही हूं। मुझे और जियाना को यहां आए हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है।"

मुंबई में रहना आसान नहीं था

मुंबई छोड़ने की वजह बताते हुए चारु ने कहा कि वहां रहना अब उनके लिए आसान नहीं रह गया था। मुंबई में रहने का खर्चा बहुत ज्यादा होता है। सिर्फ एक महीने का खर्चा 1 लाख से 1.5 लाख रुपये तक पहुंच जाता था जिसमें किराया, खाने-पीने से लेकर बाकी जरूरतें भी शामिल होती थीं।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

उन्होंने यह भी कहा – "मैं अपनी बेटी जियाना को नैनी के भरोसे छोड़ना नहीं चाहती थी। जब मैं नायगांव (मुंबई) में शूटिंग करती थी तो जियाना अकेली रह जाती थी। ये मेरे लिए बहुत मुश्किल होता था।"

ये भी पढ़े: बेटे के कैंसर ने बदली Emraan Hashmi की दुनिया, पॉडकास्ट में छलका दर्द

नया काम शुरू करना पहले से प्लान किया गया था

चारु का कहना है कि मुंबई छोड़कर बीकानेर आना और नया बिजनेस शुरू करना कोई जल्दबाजी में लिया गया फैसला नहीं था। "मैंने पहले से ही ये सोच रखा था कि मुझे अब घर आकर अपना खुद का काम शुरू करना है। ये मेरी योजना का हिस्सा था।" लोगों द्वारा उनकी फाइनेंशियल स्थिति पर उठे सवालों पर चारु ने साफ जवाब दिया। "जब भी कोई नया काम शुरू करता है, तो शुरू में थोड़ी परेशानियां आती हैं। इसमें नया क्या है? मैं खुद ऑर्डर लेती हूं, स्टॉक लाती हूं, पैकिंग करती हूं और फिर पार्सल भेजती हूं।"

PunjabKesari

"जब मैं एक्टिंग करने मुंबई आई थी, तब भी मैंने बहुत संघर्ष किया था। अपने नाम के लिए मेहनत की थी। अब इस नए काम में भी वही कर रही हूं। ये सब मैंने इसलिए शुरू किया है ताकि मैं जियाना पर पूरा ध्यान दे सकूं। इसमें किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।"

मुंबई छोड़ने से पहले राजीव सेन को भेजा मैसेज

चारु असोपा की बेटी जियाना, उनके एक्स हसबैंड और एक्टर राजीव सेन के साथ है। चारु और राजीव का रिश्ता कई बार खबरों में आया, और बाद में दोनों का तलाक हो गया। जब उनसे पूछा गया कि राजीव ने उनके इस फैसले पर क्या प्रतिक्रिया दी, तो उन्होंने बताया "मुंबई छोड़ने से पहले मैंने राजीव को एक मैसेज भेजा था, जिसमें मैंने अपनी योजना के बारे में बताया था। वो कभी भी बीकानेर आकर अपनी बेटी से मिल सकते हैं।" चारु ने ये भी साफ कहा कि वो अब किसी डेली सोप, टीवी सीरियल का हिस्सा नहीं बनना चाहतीं क्योंकि मैं अब पूरी तरह से जियाना पर ध्यान देना चाहती हूं।"

उन्होंने आगे कहा – "यहां से मैं डिजिटल कंटेंट की शूटिंग कर सकती हूं। अगर मुझे शूटिंग के लिए बाहर जाना पड़े, तो भी मेरी बेटी नाना-नानी के साथ रह सकती है नैनी के साथ नहीं। यही मेरे लिए सबसे सुकून देने वाली बात है।"

चारु असोपा का ये कदम बहुत से लोगों के लिए प्रेरणा है। नई शुरुआत आसान नहीं होती, लेकिन जज्बा और आत्मविश्वास हो तो कुछ भी मुमकिन है।

Related News