14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के रूप में हर साल लोगों द्वारा मनाया जाता है। खास तौर पर युवाओं में इस दिन को सेलिब्रेट करने का जुनून रहता है। ऐसे में जरूरी नहीं है कि यह बस ब्यॉयफ्रैंड और गर्लफ्रैंड के मनाने वाला दिन है। ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सिंगल होकर भी खुश हैं। साथ ही उनके लिए उनकी फैमिली और फैंड्स बेहद खास है। इसलिए वे इस स्पेशल डे को अपनी फैमिली और खास दोस्तों के साथ सेलिब्रेट कर वेलेंटािन डे को अच्छे से एंजॉय कर सकते है। तो चलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लाए हैं फालों कर आप अपनों के साथ इसे मना कर वेलेंटाइन डे को स्पेशल बना सकते हैं।
दोस्तों के साथ करें एन्जॉय
आप अपने दोस्तों के साथ पार्टी करके वेलेंटाइन डे को सेलिब्रेट कर सकते है। उनके साथ मूवी या कोई एडवेंचर ट्रिप पर जाने का प्लान कर सकते है। उनके साथ खुशी और मौज- मस्ती के साथ वेलेंटाइन डे मनाए।
खुद के लिए निकाले समय
सिंगल लोग इस खास दिन पर अपने लिए वक्त निकाल कर खुद की कंपनी एन्जॉय करें। आप शॉपिंग, पार्लर या स्पा लेकर अपने इस दिन का मजा उठा सकते है। दूसरों के साथ खुद से भी प्यार करें।
पेरेंट्स को दें टाइम
अपने बिजी शेड्यूल से समय निकाल कर इस दिन को खास बनाने के लिए अपने पेरेंट्स के साथ समय बीताए। उनसे बातें शेयर करें और उनकी भी सुनें।
खाने में कुछ स्पेशल बनाएं
अपनी और फैमिली की मनपसंद कोई डिश बनाएं और उनके साथ उसे खाने का मजा लें। कुछ इंट्रेस्टिंग या स्पेशल खाने के शौकीन हैं तो आप गूगल या यूट्यूब की हेल्प लेकर कुछ नया ट्राई कर सकते है।
फैमिली के साथ घूमने जाएं
इस प्यार भरे दिन को मनाने के लिए आप फैमिली के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान भी बना सकते हैं। अपने पार्टनर और बच्चों के साथ शॉपिंग, डिनर या मूवी देखने जाए। उनके साथ वक्त बिता कर उन्हें स्पेशल फील करवाएं। मेरिड कपल अपने जीवनसाथी के साथ प्यार भरे लम्हों को बीताए।
लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP