दुल्हन मेकअप : इंडियन ब्राइड के लिए उसकी ज्वैलरी और आउटफिट के साथ मेकअप भी काफी मायने रखता है। शादी के दिन दुल्हन सुदंर दिखने के लिए कई तरह के मेकअप लुक्स ट्रायल लेती हैं, ताकि वेडिंग वाले दिल कोई गड़बड़ न हो। ट्रेंड में चाहे जो भी मेकअप हो लेकिन उसे आपके चेहरे पर सूट जरूर करना चाहिए। शादी के दिन दुल्हन का मेकअप ऐसा होना चाहिए, जिससे न सिर्फ उसकी सब तारीफ करें बल्कि मेकअप में उसकी फोटो भी अच्छी आए।
आज हम आपको थीम बेस्ड ब्राइडल मेकअप लुक्स के बारे में बताएंगे, जिससे आप शादी के दिन खूबसूरत दिख सकती हैं। आप चाहे तो शादी से पहले इनमें से कोई भी मेकअप लुक पसंद करके ट्रायल लेकर ये देख सकती हैं कि वह आप पर सूट कर रहा है या नहीं। तो चलिए जानते हैं दुल्हन को और भी खूबसूरत बनाने के लिए ट्रेंड़ी मेकअप लुक्स के बारे में।
रजवाड़ा ब्राइडल लुक
रजवाड़ा लुक के लिए शियर बेस, स्मोकी आइज, गहरा काजल और मैट रेड कार्पेट रेड लिपस्टिक हर स्किन टोन की दुल्हन पर सूट करते हैं। आप भी इस ब्राइडल लुक को अपनाकर स्टाइलिश और सुदंर दिख सकती हैं। इस ब्राइल लुक की सबसे खास बात यह है कि इसमें लाइट मेकअप के साथ हैवी नेकलेस और माथा पट्टी के साथ दुल्हन के लुक को कंपलीट किया जाता है।
Rajwada Bridal Makeup Looks - राजवाड़ा ब्राइडल मेकअप लुक
Beautiful Rajwada Bridal Makeup Looks - ब्यूटीफुल राजवाड़ा ब्राइडल मेकअप लुक
मुगल ब्राइडल लुक
मुगल ब्राइडल मेकअप में दुल्हन को मुस्लिम रीति-रिवाज में टीका और झूमर पहनाया जाता है। इसके साथ इस लुक में आई मेकअप और हेयर स्टाइल पर भी खास ध्यान दिया जाता है। मुगल ब्राइडल लुक में दुल्हन की आंखों पर डार्क मेकअप के साथ हल्का लिपस्टिक शेड अप्लाई किया जाता है। इसके अलावा हाथों को सुंदर व सेंटर ऑफ अट्रैक्शन दिखाने के लिए खूबसूरत नेल आर्ट लगाया जाता है।
Mughal Bridal Makeup Look - मुगल ब्राइडल मेकअप लुक
Best Mughal bride Makeup Look Image - बेस्ट मुग़ल ब्राइडल मेकअप लुक इमेज
एच डी सिलिकॉन ब्राइडल लुक
सिलिकॉन ब्राइडल लुक में आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए शिमरी आईशैडो लगाता जाता है। इस मेकअप लुक में दुल्हन को खूबसूरत दिखाने के लिए लाइट पिंक या रेड लिपस्टिक अप्लाई की जाती है। एच डी मेकअप करते समय बेस को लाइट रखा जाता है। इसके कारण स्किन पर कोई कोटिंग नजर नहीं आती और मेकअप बिलकुल ट्रांसपेरेंट नजर आता है। इससे मेकअप किए चेहरे का लुक सामने और कैमरा में बिल्कुल नेचुरल नजर आता है।
Best Silicon Makeup Bridal Look - बेस्ट सिलिकॉन मेकअप ब्राइडल मेकअप लुक
ओमरे ब्राइडल लुक
ओमरे ब्राइडल लुक में दुल्हन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आंखों से लेकर हेयरस्टाइल तक पर खास ध्यान दिया जता है। आंखों को हाइलाइट करने के लिए हल्के रंगों से शुरू करके गहरे रंगों तक के 4-5 आईशैडो से आंखों की खूबसूरती को डिफाइन किया जाता है।
Classic Bridal Makeup Look Image - क्लासिक ब्राइडल मेकअप लुक इमेज
Beautiful Bridal Makeup Looks - ब्यूटीफुल ब्राइडल मेकअप लुक
अरेबिक ब्राइडल लुक
अरेबिक ब्राइडल लुक में डार्क आईशैडो के साथ विंग्ड आईलाइनर लगाया जाता है। ब्लैक लाइनर के अलावा ब्राइडल आउटफिट के कलर से मैच करता हुए पिंक, ग्रीन, ब्लू, ब्राउन आदि कलर्स के लाइनर भी इस लुक को परफेक्ट बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाते है। वही, अरेबिक लुक को कंपलीट करने के लिए लाइट लिपस्टिक के साथ हल्का मेकअप और गालों पर हल्के रंग का ब्लशर लगाया जाता है।
Arabic Bridal Makeup Looks Image - अरेबिक ब्राइडल मेकअप लुक इमेज
Best Arabic bridal makeup Looks Images - बेस्ट अरेबिक ब्राइडल मेकअप लुक इमेज